बिहार में शराब की तलाश में दो मिनट में तीन जगह पड़ रहा छापा, जेलों में नहीं बची है कैदियों को रखने की जगह

Bihar Crime शराबबंदी के खिलाफ एक्शन इस कदर है कि हर मिनट राज्य के किसी न किसी इलाके में शराब को लेकर छापेमारी हो रही है। बिहार पुलिस और मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने पिछले एक सप्ताह में शराब की खोज में कुल 13405 छापेमारी की है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:50 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:50 AM (IST)
बिहार में शराब की तलाश में दो मिनट में तीन जगह पड़ रहा छापा, जेलों में नहीं बची है कैदियों को रखने की जगह
बिहार में शराब के खिलाफ तेज हुआ कार्रवाई का दौर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

कुमार रजत, पटना। शराबबंदी के खिलाफ एक्शन इस कदर है कि हर मिनट राज्य के किसी न किसी इलाके में शराब को लेकर छापेमारी हो रही है। बिहार पुलिस और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने पिछले एक सप्ताह में शराब की खोज में कुल 13,405 छापेमारी की है। यानी हर दिन 1900 से अधिक और हर घंटे औसत 80 छापेमारी की जा रही है। शराबबंदी के खिलाफ इस कार्रवाई में सबसे अधिक शराब बेचने वाले जेल जा रहे हैं। जेल भेजे गए लोगों में शराब पीने वालों की संख्या एक चौथाई यानी 25 फीसद है। राज्य में पिछले एक सप्ताह में 2220 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक 1131 लोग शराब बेचने के जुर्म में जेल भेजे गए हैं।

जेल जाने वाले 555 लोग ऐसे हैं, जिन्हें शराब पीने के अपराध में जेल भेजा गया है। वहीं 39 अभियुक्त शराब बनाने के आरोप में जेल गए हैं। होम डिलीवरी व अन्य तरीके से शराब तस्करी में संलिप्त करीब 495 लोगों को जेल भेजा गया है। सबसे अधिक 215 लोगों को पटना, 163 को मुजफ्फरपुर जबकि 101 को वैशाली में जेल हाजत में भेजा गया है। जमुई और जहानाबाद में सबसे कम 15-15 लोग जेल भेजे गए हैं। करीब 90 फीसद यानी 1997 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है, जबकि उत्पाद विभाग ने 223 लोगों को जेल भेजा है। 13,405 छापेमारी हुई पिछले एक सप्ताह में 2220 लोग जेल गए एक सप्ताह की कार्रवाई में 1131 लोग शराब बेचने के जुर्म में गए जेल 555 लोग शराब पीने के जुर्म में भेजे गए जेल 495 लोग होम डिलीवरी व अन्य के जुर्म में जेल 39 अभियुक्त शराब बनाने के आरोप में गए जेल

हर दिन औसत 350 जा रहे जेल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी की समीक्षा के बाद कार्रवाई में तेजी आई है। शराब पीने या पिलाने के मामले में हर दिन औसत 350 लोग जेल भेजे जा रहे हैं। पिछले 20 दिनों में राज्य में करीब तीन लाख लीटर शराब जब्त की गई है। इस दौरान 6800 से अधिक लोगों को शराबबंदी कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो राज्य में 97 हजार लीटर से अधिक शराब पकड़ी गई है। इसमें 79 हजार लीटर शराब पुलिस जबकि 18 हजार लीटर से अधिक शराब उत्पाद विभाग ने पकड़ा है। इस दौरान 318 वाहनों को भी जब्त किया गया है, जिसमें 18 ट्रक, 44 चारपहिया व 242 दोपहिया वाहन शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी