दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने पूर्व सीएम के बेटे के पेट्रोल पंपकर्मी से लूटे रुपये

पूर्व सीएम के बेटे के पेट्रोल पंप से लूट मामले में बाईपास व अगमकुआं में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:37 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:37 AM (IST)
दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने पूर्व सीएम के बेटे के पेट्रोल पंपकर्मी से लूटे रुपये
दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने पूर्व सीएम के बेटे के पेट्रोल पंपकर्मी से लूटे रुपये

पटना फुलवारीशरीफ। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के पेट्रोल पंप से लूट मामले में पुलिस ने गुरुवार को अपराधियों की तलाश में पटनासिटी इलाके के बाईपास व अगमकुआं थाना क्षेत्र में छापेमारी की। हालांकि कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर भी छानबीन की जा रही है। गुरुवार की शाम ऑपरेशन कर वारदात में घायल पंप कर्मी मुन्ना के शरीर में फंसी गोली को निकाला गया। उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। मुन्ना के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी सवार थे जबकि पीछे से बाइक सवार दो और अपराधी उनकी मदद के लिए वहां पहुंचे थे। पांचों ने मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया।

मालूम हो कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के पेट्रोल पंप से रकम लेकर पंपकर्मी मुन्ना और गुड्डू बैंक में जमा कराने के लिए निकले थे। गुड्डू मोटर साइकिल चला रहा था जबकि मुन्ना पीछे बैठा था। गुड्डू ने बताया कि बैंक जाने के लिए सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ा किए थे तभी अचानक से एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और मुन्ना से रुपयों से भरा झोला छीनने लगे। मुन्ना ने झोला नहीं छोड़ा तो लुटेरों ने उस पर गोली चला दी। गोली चलता देख बैंक का गार्ड जो बंदूक लिए वहां मौजूद था, वह भाग खड़ा हुआ। गुड्डू का कहना था कि अगर गार्ड दिखावे के लिए भी फायर कर देता तो लुटेरे वहां से भाग खड़े होते। हालांकि गुड्डू अपराधियों से भिड़ गया था ताकि रकम बचाई जा सके लेकिन जब लुटेरों ने उस पर गोली चला दी तब वह डर गया। उसने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी सवार थे जबकि पीछे से बाइक सवार दो और अपराधी वहां पहुंच गए। रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लुटेरों की तलाश में बाईपास, अगमकुआं और पटना सिटी इलाके में छापेमारी कर रही है। जल्द ही वारदात में शामिल सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी