रेफरल अस्पताल में दो बच्चियों की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

बिहटा। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल से रेफर दो नवजात बच्ची की मौत के बाद स्वजनों का गुस्सा फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:40 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:40 AM (IST)
रेफरल अस्पताल में दो बच्चियों की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप
रेफरल अस्पताल में दो बच्चियों की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

बिहटा। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल से रेफर दो नवजात बच्ची की मौत के बाद स्वजनों का गुस्सा फूटा। अस्पताल परिसर मृत बच्ची के साथ एएनएम के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशितों का कहना था कि एएनएम की लापरवाही के कारण दोनों बच्ची की मौत हुई है। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार ने पंहुच आक्रोशितों को समझा-बुझाकर लिखित शिकायत लेकर जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पीड़ित की पहचान प्रखंड के श्रीचंदपुर निवासी अमलेश कुमार की पत्नी सोनाली कुमारी व अमित वर्मा की पत्नी चंदा देवी की दोनों बच्ची थी।

सूत्रों के अनुसार सोनाली कुमारी को आशा कर्मी जयंती देवी ने सुबह करीब तीन बजे अस्पताल के एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराई थी। एक घंटे के बाद स्थिति में गड़बड़ी होने के बाद उन्हें रेफर कर दिया था, लेकिन निजी अस्पताल में डिलीवरी होने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही अमित वर्मा की पत्नी चंदा देवी की अस्पताल में डिलीवरी होने के दो घंटे बाद बच्ची की तबियत खराब हो गयी थी। बच्ची को रेफर करने के बाद निजी अस्पताल में उसकी भी मौत हो गयी। हंगामा कर रहे लोगो ने कह रहे थे कि एएनएम सिधु देवी और मंजू देवी ने जानबूझकर भर्ती कर लिया था। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वजह से दोनो बच्चियों की मौत हुई है। उनका यह भी आरोप है कि सही समय पर एएनएम या अस्पताल के डॉक्टर रेफर कर देते तो आज मेरी बेटी की बच्ची जिदा होती। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि दो बच्ची की मौत की मिली है। मृतक के स्वजनों की तरफ से एक लिखित आवेदन आया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दोनो बच्ची इस अस्पताल में मौत नही हुई है, बल्कि प्राइवेट अस्पताल में हुई है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक का कहना है कि सही समय पर रेफर किया था।

chat bot
आपका साथी