कॉलेज ऑफ कॉमर्स शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने प्रो. एके नाग

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आ‌र्ट्स एंड साइंस पटना में सोमवार को शिक्षक संघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 10:31 PM (IST)
कॉलेज ऑफ कॉमर्स शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने प्रो. एके नाग
कॉलेज ऑफ कॉमर्स शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने प्रो. एके नाग

पटना। कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आ‌र्ट्स एंड साइंस, पटना में सोमवार को शिक्षक संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ। इसमें रसायन विभाग के प्रो. एके नाग अध्यक्ष तथा भौतिकी विभाग के प्रो. एके भास्कर महासचिव निर्वाचित किए गए। उपाध्यक्ष के दो पदों पर भूगोल विभाग की डॉ. रश्मि तथा भौतिकी विभाग के प्रो. केपी यादव, संयुक्त सचिव के तीन पदों पर इतिहास विभाग की डॉ. सुनीता लाल, उर्दू विभाग के प्रो. सफदर इमाम कादरी और अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. मृदुला कुमारी तथा कोषाध्यक्ष के एक पद पर डॉ. पद्मिनी प्रसाद निर्वाचित हुईं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. संजय पाडेय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. राजेश शुक्ला, डॉ. अनिल कुमार, प्रो. अरविंद आदित्य राज, डॉ. वंदना मौर्य, डॉ. डिंपल कुमारी, शंभू शरण, स्मिता कुमारी निर्वाचित हुई। प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शाडिल्य ने संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों को जीत की वधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास में संघ की रचनात्मक भूमिका होगी।

रिकॉर्ड 96 फीसद हुआ मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. तारणी जी ने बताया कि 96 फीसद शिक्षकों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस साल रिकॉर्ड मतदान हुआ। 108 मतदाताओं में 104 ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक मतदान हुआ। मतदान खत्म होते ही मतगणना प्रारंभ कर दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया में काफी सहयोग किया है। पिछला चुनाव पांच साल पहले हुआ था। निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि निर्वाचित शिक्षक संघ का कार्यकाल दो वर्षो का होगा।

chat bot
आपका साथी