फार्मेसी व फार्मासिस्ट से संबंधित विसंगतियां दूर करेगी सरकार : उपमुख्यमंत्री

चिकित्सा सेवा क्षेत्र में फार्मेसी का महत्व और फार्मासिस्टों की भूमिका बड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:38 AM (IST)
फार्मेसी व फार्मासिस्ट से संबंधित विसंगतियां दूर करेगी सरकार : उपमुख्यमंत्री
फार्मेसी व फार्मासिस्ट से संबंधित विसंगतियां दूर करेगी सरकार : उपमुख्यमंत्री

पटना सिटी : चिकित्सा सेवा क्षेत्र में फार्मेसी का महत्व और फार्मासिस्टों की भूमिका बड़ी है। इन दोनों से जुड़ी विसंगतियों को राज्य सरकार शीघ्र दूर करने का प्रयास करेगी। सरकारी अस्पतालों, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों एवं सभी दवा दुकानों में फार्मासिस्टों की तैनाती सुनिश्चित करने, फार्मासिस्टों को ग्रामीण अस्पतालों में दवा लिखने का अधिकार देने, सरकारी अस्पतालों में बहाली, सरकारी फार्मेसी कालेज के विद्यार्थियों को प्राथमिकता देने समेत कई मांगों की ओर फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारियों ने ध्यान आकृष्ट कराया है। ये बातें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहीं। मौका था विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर शनिवार को अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान और इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन द्वारा नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का।

उपमुख्यमंत्री ने फार्मेसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अरविद कुमार चौधरी, राहुल गुप्ता, रजत रंजन, कपिल गोपाल सुबोध, जितेंद्र, अंकुर, आयत शिफा समेत अन्य को सम्मानित किया। फार्मेसी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हुए। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, प्रशांत कुमार शाही, प्राचार्य डा. शैलेंद्र कुमार, विश्वनाथ सिंह, अजीत कुमार चौधरी, अरविद कुमार व अन्य ने भी अपने विचार रखे। सभी ने छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिए प्रेरित किया तथा शुभकामनाएं दी।

वहीं, एनएमसीएच में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अतुल नासा, अमितेश, अर्जेश, सुधीर कुमार सिंह अन्य ने कमियां को दूर करने की मांग करते हुए अपने विचार रखे।

इस मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही छात्रों की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी