बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं परीक्षार्थी ध्‍यान दें: वेबसाइट पर देख एडमिट कार्ड में कराएं सुधार

बिहार बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्‍ध्‍ करा दिए गए हैं। उनमें कोई सुधार अपेक्षित हो तो कैसे कराएं जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 10:20 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 04:46 PM (IST)
बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं परीक्षार्थी ध्‍यान दें: वेबसाइट पर देख एडमिट कार्ड में कराएं सुधार
बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं परीक्षार्थी ध्‍यान दें: वेबसाइट पर देख एडमिट कार्ड में कराएं सुधार

पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) के परीक्षार्थियों के लिए यह खबर खास है। वे मैट्रिक (10th) व इंटरमीडिएट (12th) वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए भरे गए परीक्षा फॉर्म व एडमिट कार्ड (Admit Card) में सुधार करा सकते हैं। डमी प्रवेशपत्र गुरुवार (19 सितंबर) से 24 सितंबर तक त्रुटि सुधार के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

विद्यालय प्रधान उपलब्‍ध कराएंगे एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने बताया कि वेबसाइट पर उपलब्ध डमी प्रवेश पत्र को विद्यालय प्रधान (Principal) अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड प्रवेशपत्र सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे। इसमें दर्ज विवरणी का मिलान करने तथा उसमें किसी त्रुटि को निर्धारित अवधि तक सुधार करने हेतु परीक्षार्थियों को निर्देश देंगे।

माध्यमिक परीक्षा फॉर्म भरने वाले दृष्टिबाधित परीक्षार्थी नियमानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान एवं विज्ञान के बदले संगीत की परीक्षा में शामिल होते हैं। यदि उनके डमी प्रवेश पत्र में विज्ञान एवं गणित दर्ज हों तो वे चाहे तों सुधार करवा सकते हैं।

परीक्षार्थी भी डाउनलोड कर सकते डमी एडमिट कार्ड

19 से 24 सितंबर तक परीक्षार्थी भी डमी प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्‍हें बोर्ड की वेबसाइट पर डमी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। खुले पेज पर  जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर एवं विद्यालय का कोड दर्ज करने पर डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड एडमिट कार्ड देखकर वे आश्वस्त हो लेंगे कि उसमें कोई त्रुटि नहीं है। यदि डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि हो, तो परीक्षार्थी अपने संस्थान के प्रधान से सपर्क कर त्रुटि सुधार करा लेंगे।

chat bot
आपका साथी