उर्दू के महान आलोचक व साहित्यकार थे अशरफी

उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से समालोचक एवं साहित्यकार प्रो. वहाब अशरफी के व्यक्तित्व पर विचार गोष्ठी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:05 PM (IST)
उर्दू के महान आलोचक व साहित्यकार थे अशरफी
उर्दू के महान आलोचक व साहित्यकार थे अशरफी

पटना। उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से समालोचक एवं साहित्यकार प्रो. वहाब अशरफी के व्यक्तित्व एवं अवदानों पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. एजाज अली अरशद ने की। उन्होंने कहा कि वहाब अशरफी उर्दू के महान आलोचक और साहित्यकार थे। वेबिनार में बनारस हिदू विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. अबू जहीर रब्बानी और आलोचक डॉ. सरवर हुसैन ने अशरफी के साहित्यिक अवदानों पर अपने विचार दिए। कथाकार व उपन्यासकार प्रो. अब्दुस्समद, दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली उर्दू विभाग के प्रो. अबू जहीर रब्बानी, आलोचक डॉ. सरवर हुसैन ने कहा कि प्रो. अशरफी की रचनाओं को नई पीढि़यों बारीकी से अध्ययन करें। प्रो. एजाज अली अरशद ने कहा कि वहाब अशरफी जैसे साहित्यिक व्यक्तित्व पर फिर से अध्ययन करने की आवश्यकता है। उर्दू निदेशालय के उर्दू कार्यक्रम प्रभारी मोहम्मद असलम जावेदां ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी