बिहार के 80 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज खाते में पहुंचेगी 1610 करोड़ की सम्मान निधि

बिहार के 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में शुक्रवार को 1610 करोड़ की सम्मान निधि पहुंचेगी। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार अक्षय तृतीया पर किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा खाते में भेज देगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:11 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:11 AM (IST)
बिहार के 80 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज खाते में पहुंचेगी 1610 करोड़ की सम्मान निधि
बिहार के करीब 80 लाख किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना: राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी है। बिहार के 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में शुक्रवार को 1610 करोड़ की सम्मान निधि पहुंचेगी। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार अक्षय तृतीया पर 80 लाख 51 हजार 549 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा खाते में भेज देगी। इस योजना के तहत सरकार किसानों को दो-दो हजार रुपये की किस्त देती है। इस योजना में अब तक 81 लाख 37 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं। बिहार में कुल एक करोड़ 20 लाख 19 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।

शत-प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करती है

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि देश के  किसानों के परिवारों की आय में सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केंद्र सरकार देती है। इस योजना पर शत-प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करती है। योजना के तहत उचित फसल, स्वास्थ्य और पैदावार सुनिश्चित करने के लिए किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये देती है। 

अब तक के लाभार्थी

किसान श्रेणी : संख्या : अंतरित राशि

पहली किस्त पाने वाले : 77.07 लाख : 1541.58 करोड़ रुपये

दूसरी किस्त पाने वाले : 76.47 लाख : 1529.44 करोड़ रुपये

तीसरी किस्त पाने वाले : 71.93 लाख : 1438.75 करोड़ रुपये

चौथी किस्त पाने वाले : 61.88 लाख : 1237.70 करोड़ रुपये

पांचवीं किस्त पाने वाले : 48.71 लाख : 974.24 करोड़ रुपये

छठी किस्त पाने वाले : 32.86 लाख : 657.26 करोड़ रुपये

सातवीं किस्त पाने वाले: 7.11 लाख : 142.24 करोड़ रुपये

कुल लाभार्थी किसान  : 81.37 लाख : 7521.25 करोड़ रुपये

chat bot
आपका साथी