आमद बढ़ने से सब्जियों के भाव में नरमी

- कभी धूप और कभी बूंदाबांदी से सब्जियों की पैदावार अच्छी। - समस्तीपुर से आंवला, छत्तीसगढ़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:11 PM (IST)
आमद बढ़ने से सब्जियों के भाव में नरमी
आमद बढ़ने से सब्जियों के भाव में नरमी

- कभी धूप और कभी बूंदाबांदी से सब्जियों की पैदावार अच्छी

- समस्तीपुर से आंवला, छत्तीसगढ़ से नया आलू भी आने लगा

- सब्जियों की कीमतें एक सप्ताह में दो से पांच रुपये प्रति किलो तक नीचे आई

पिछले सप्ताह हुई बारिश का पानी खेतों से निकल गया है। कभी धूप और कभी बूंदाबांदी से सब्जियों की पैदावार अच्छी हो रही है। इसका असर कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। अधिकांश सब्जियों के भाव पिछले सप्ताह की तुलना में नीचे आए हैं। समस्तीपुर से आंवले की आमद के बाद अब छत्तीसगढ़ से नया आलू भी आने लगा है।

मौसम की स्थिति अनुकूल : मीठापुर मंडी में आए किसान रोहित ने बताया कि बारिश लगातार की जगह रुक-रुककर हो रही है। धूप भी तीखी निकल रही है। यह स्थिति सब्जियों के लिए अच्छी है। पैदावार में 15 से 20 फीसद वृद्धि हुई है। इस वजह से अधिकांश सब्जियों की कीमतें एक सप्ताह के अंदर दो से पांच रुपये प्रति किलो तक नीचे आ गई हैं। भिंडी को छोड़ दें तो करीब-करीब सभी सब्जियों के दाम घटे हैं।

कहां से आ रहीं हैं सब्जियां : समस्तीपुर के ताजपुर से परवल, मिर्च, धनिया पत्ता, रांची से धनिया पत्ता, पंडारक से नेनुआ और कद्दू, जल्ला से भिंडी और करेला, छत्तीसगढ़ से फूल गोभी और नया आलू, नासिक से हरी मटर, प्याज और टमाटर, कर्नाटक से पत्ता गोभी ।

--------

: सब्जी - भाव 17 सितंबर - अब :

(प्रति किलो रुपये में)

परवल : 32 से 36, 20 से 24

नेनुआ : 14 से 16, 10 से 12

कद्दू : 08 से 10, 06 से 08

अरुई : 22 से 26, 20 से 24

फूलगोभी पीस: 35 से 45, 30 से 35

हरी मटर : 120 से 160, 100 से 120

भिंडी : 08 से 10, 10 से 12

करेला : 20 से 24, 20 से 24

पत्ता गोभी : 18 से 20, 16 से 18

टमाटर : 20 से 25, 18 से 20

हरी मिर्च : 32 से 40, 20 से 25

धनियापत्ता: 120 से 160, 80 से 100

नया आलू : 18 से 22, 18 से 22

पुराना आलू : 16 से 20, 16 से 20

प्याज : 20 से 24, 12 से 16

--------

chat bot
आपका साथी