बिहार के 8000 सरकारी माध्यमिक स्‍कूलों में स्मार्ट क्लास की तैयारी

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 8 हजार माध्यमिक विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र से स्मार्ट क्लास चलाने के लिए 89 करोड़ 13 लाख 24 हजार रुपये जारी किया है। प्रत्‍येक स्‍कूल को 90 रुपये मिलेंगे। साथ ही शिक्षकों को स्‍मार्ट क्‍लास के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 07:30 PM (IST)
बिहार के 8000 सरकारी माध्यमिक स्‍कूलों में  स्मार्ट क्लास की तैयारी
स्‍मार्ट क्‍लास में पढ़ाई कर रहे स्‍टूडेंट्स, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । कोरोना महामारी के चलते भले ही सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन बाधित है, लेकिन नये साल में विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई की तैयारियों में अभी से सरकार जुट गई है। शिक्षा विभाग ने सभी 8 हजार  माध्यमिक विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र से स्मार्ट क्लास को प्रभावी तरीके से लागू कराने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग द्वारा 38 जिलों को 89 करोड़ 23 लाख 24 हजार रुपये जारी किया गया है।

प्रत्येक विद्यालय को 90 हजार

स्मार्ट क्लास में 49 से 55 इंच स्क्रीन वाले एक एलईडी टीवी और उसके साथ यूएसबी पोर्ट, वन केवीए इनवर्टर और साथ में बैट्री, 64 जीबी का दो पेन ड्राइव और स्पीकर समेत अन्य उपकरणों व अन्य सामग्री की खरीददारी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि  प्रत्येक विद्यालय को 90 हजार रुपये मुहैया कराया जा रहा है। स्मार्ट क्लास को मॉडल क्लास के तौर पर विकसित करने के लिए आवश्यक हो तो विद्यालय विकास योजना के फंड से भी राशि खर्च करने को कहा गया है। वर्तमान में 3106 माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है, जहां विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास का फायदा हो रहा है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर  माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था को प्रभावी बनाने को कहा है। सनद रहे कि बांका जिले मे उन्नयन योजना के तहत स्मार्ट क्लास की सफलतापूर्वक व्यवस्था लागू की गई थी।

शिक्षकों को स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग ने स्मार्ट क्लास में सिलेबस से ही पढ़ाई की व्यवस्था की है। जिस विषय में शिक्षक नहीं होंगे वहां पर स्मार्ट क्लास में टीवी स्क्रीन के जरिये विद्यार्थियों के लिए संबंधित विषय की पढ़ाई होगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) द्वारा स्मार्ट क्लास को संचालित करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी