छह फरवरी को होगी सीडीपीओ की प्रारंभिक परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:22 PM (IST)
छह फरवरी को होगी सीडीपीओ की प्रारंभिक परीक्षा
छह फरवरी को होगी सीडीपीओ की प्रारंभिक परीक्षा

पटना । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी है। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा की संभावित तिथि छह फरवरी 2022 है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक कारणों से परीक्षा की तिथि में बदलाव भी हो सकता है। आयोग की ओर से राज्य में सीडीपीओ की 55 सीटों के लिए मार्च 2021 में वैंकेंसी जारी की गई थी। इसमें सामान्य के 22, ईडब्ल्यूएस के पांच, अनुसूचित जाति के नौ, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 11, पिछड़ा वर्ग के लिए छह और पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए दो सीट निर्धारित हैं।

---------

: खनिज विकास पदाधिकारी के लिए 16 को होगा साक्षात्कार :

बिहार लोक सेवा आयोग खनिज विकास पदाधिकारी की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए 16 नवंबर को साक्षात्कार लेगा। यह दो पालियों मे आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार शुरू होने से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर प्रवेशपत्र डाल दिया जाएगा। किसी के घर प्रवेशपत्र नहीं भेजा जाएगा। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर दिए गए निर्धारित प्रपत्र को भर कर लाना होगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा के समय मांगे गए सभी कागजातों की मूल कापी भी अभ्यर्थियों को साथ लानी होगी। इसके अतिरिक्त सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के दो सेटों की स्व अभिप्रमाणित प्रति लानी होगी। सभी प्रमाणपत्र आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले के होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी