पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्री-पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) ने इस वर्ष 11 अप्रैल को आयोजित प्री-पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 01:34 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 01:34 AM (IST)
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्री-पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्री-पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी

पटना । पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) ने इस वर्ष 11 अप्रैल को आयोजित प्री-पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-21) का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के 4674 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके अलावा लगभग दो हजार वैसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने नेट/ स्लेट/बेट/ जेआरएफ, सीएसआइआर आदि की परीक्षा पास की हुई है। इन अभ्यर्थियों को यूजीसी के मानदंडों के अनुरूप परीक्षा से छूट मिली हुई है।

ओएसडी (पीएचडी) डॉ. आरयू सिंह ने बताया कि पैट-21 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट श्चश्चह्वश्च.ड्डष्.द्बठ्ठ पर देखा जा सकता है। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. बीके मंगलम ने अब आगे काउंसिलिग की की प्रक्रिया होगी। परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी इसमें बुलाए जाएंगे। इसमें उनके पूरे एकेडमिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी, शोध की रुचि, अभिज्ञान एवं उनके शोध की दिशा-दशा से संबंधित साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी होगा।

-----------

: लॉकडाउन के बाद तय होगी साक्षात्कार की तिथि :

मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभी कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन की समाप्ति के बाद जैसे ही विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य हो जाएंगी, विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना की गाइडलाइन एवं एसओपी के अनुसार काउंसिलिग की तिथि जारी करेगा।

- - - - - -

28 मई से भरे जाएंगे पीपीयू बीएड कोर्स के परीक्षा फॉर्म

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बीएड की पढ़ाई को नियमित करने के उद्देश्य से विभिन्न सत्रों में होने वाली परीक्षाओं के परीक्षा-प्रपत्र ऑनलाइन भरने की तिथि घोषित कर दी है। बीएड शैक्षणिक सत्र 2018-20 प्रथम वर्ष, 2019-21 प्रथम वर्ष एवं 2018-20 द्वितीय वर्ष के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि परीक्षा फॉर्म 28 मई से पांच जून तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन भरे जाएंगे। जबकि छह जून से 10 जून तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ भरे जाएंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. बीके मंगलम ने बताया कि जनरल एवं बीसी-2 को 4320 रुपये तथा बीसी-1/एससी/एसटी को 2340 रुपये जमा कराने होंगे।

- - - - - - -

पीपीयू एलएलबी के विभिन्न सत्रों के परीक्षा फॉर्म 28 मई से भरे जाएंगे

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना (पीपीयू) ने एलएलबी के विभिन्न सत्रों की होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि तीन वर्षीय एलएलबी 2018-2021, तीन वर्षीय एलएलबी 2019-22, पांच वर्षीय एलएलबी 2018-23, पांच वर्षीय एलएलबी 2019-2024 सत्र के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म 28 मई से पांच जून तक बिना लेट फाइन और 200 रुपये लेट फाइन के साथ 6 से 10 जून तक भरे जाएंगे। सामान्य/बीसी 1 एवं 2 के लिए 2100 रुपये तथा एससी/ एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये फीस जमा करनी होगी।

chat bot
आपका साथी