Gru Govind Singh Prakashotsav: तख्त श्री हरिमंदिर से अहले सुबह निकली प्रभातफेरी में गुरु का गुणगान

Takht Shri Harimandir Sahib वाहो-वाहो गोविंद सिंह आपे गुरु चेला से गूंजी गुरु की नगरी पटना साहिब की गलियां कल प्रभातफेरी जाएगी चौकशिकारपुर 20 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर में मुख्य समारोह मनाया जाएगा। रात में प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:31 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:31 AM (IST)
Gru Govind Singh Prakashotsav:  तख्त श्री हरिमंदिर से अहले सुबह निकली प्रभातफेरी में गुरु का गुणगान
पटना साहिब स्‍थि‍त तख्‍त श्रीहरिमंदिर से निकली प्रभातफेरी। प्र‍तीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना सिटी, जागरण संवाददाता। दशमेश पिता कलगीधर श्री गुरु गोविंद सिंह के 354 वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार की सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से आठवें दिन निकली प्रभातफेरी अशोक राजपथ पर निकली। अशोक राजपथ से प्रभात फेरी हरिमंदिर गली, लंगूर गली, छोटी पटनदेवी गली, कालीस्थान, चौक होते लगभग 8.30 बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पहुंची। प्रभात फेरी में आगे-आगे पंच-प्यारे चल रहे थे। पीछे-पीछे संगत गुरु का गुणगान करते चल रहे थे। पूरा मार्ग धार्मिक भजनों से गूंज रहा था। दस दिनों तक तख्त श्री हरिमंदिर से भोर में निकलनेवाली प्रभात फेरी का समापन 18 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा। 19 जनवरी की दोपहर गायघाट गुरुद्वारा से दोपहर एक बजे नगर कीर्तन निकलेगा जो शाम छह बजे तक तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा। 20 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर में मुख्य समारोह मनाया जाएगा। रात में प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा।

वाहो-वाहो गोविंद सिंह, आपे गुरु चेला से गूंजी गुरु की नगरी

शुक्रवार की सुबह तख्त श्रभ् हरिमंदिर जी पटना साहिब से अशोक राजपथ पर निकली प्रभातफेरी में भजन गायक वाहो-वाहो गोविंद सिंह, आपे गुरु चेला..., तही प्रकाश हमारो भयो, पटना शहर बिखै भव लयो..., वाहि गुरु-वाहि गुरु..., हर घर साजन आया..., गोविंद सिंह आयो हैं... से पूरे मार्ग को गूंजायमान किया।। प्रभात फेरी में शामिल स्थानीय कीर्तन जत्था द्वारा शब्द कीर्तन कर दशमेश गुरु की महिमा का गुणगान किया। पूरा मार्ग धार्मिक नारों से गूंजता रहा। प्रभातफेरी में शामिल पंच-प्यारों का जगह-जगह स्वागत किया गया। प्रभातफेरी हरिमंदिर गली, लंगूर गली, छोटी पटनदेवी गली, कालीस्थान, चौक होते तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचा। मार्ग में पंच-प्यारों तथा संगतों पर फूल की बारिश की गई। प्रभातफेरी के आगे-पीछे महिला-पुरूष पुलिसकर्मी चल रहे थे। प्रभात फेरी में संयोजक सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार तेजिंदर सिंह बग्गा, प्रेम सिंह व अन्य सिख संगत थे।

आज प्रभातफेरी जाएगी चौकशिकारपुर

शनिवार की भोर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकलनेवाली प्रभातफेरी हरिमंदिर गली, कालीस्थान, चौकशिकारपुर, दीरापर, कचौड़ी गली होते तख्त साहिब लौटेगी।

chat bot
आपका साथी