तख्त श्री हरिमंदिर से निकली प्रभातफेरी, दसवें गुरु गोविंद सिंह का 354वां प्रकाश पर्व शुरू

Prakash Parv of Guru Govind Singh सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्‍सव पर उनके जन्‍म स्‍थल पटना में कार्यक्रम आयोजित पंज-प्यारे की अगुवाई में निकली प्रभातफरी पहुंची बाललीला गुरुद्वारा भजन-कीर्तन से गूंजा अशोक राजपथ 18 जनवरी को निकलेगी बड़ी प्रभातफेरी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 07:05 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 07:05 AM (IST)
तख्त श्री हरिमंदिर से निकली प्रभातफेरी, दसवें गुरु गोविंद सिंह का 354वां प्रकाश पर्व शुरू
पटना में दशमेश गुरु के प्रकाश पर्व पर निकली प्रभातफेरी। जागरण

पटना सिटी, जागरण संवाददाता। Takht Shri Harimandir Patna Sahib: दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) के 354 वें प्रकाशोत्सव समारोह का प्रारंभ शुक्रवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकली प्रभात फेरी से हो गया। इस आयोजन को लेकर पटना के सिखों में बड़ा उत्‍साह है। आयोजन में पूरे देश से सिख आते रहे हैं। दस दिनों तक भोर पांच बजे निकलनेवाली प्रभातफेरी का समापन 18 जनवरी को निकलनेवाली बड़ी प्रभातफेरी से होगा। 19 जनवरी को दोपहर एक बजे गायघाट गुरुद्वारा (Gayghat Gurudwara) से निकला नगर कीर्तन शाम छह बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा। 20 जनवरी को सिखों के दसवें गुरु के प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह तथा मध्य रात में तख्त श्री हरिमंदिर में प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा।

गोविंद सिंह आयो है... से गूंजा शहर

शुक्रवार की भोर लगभग पांच बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकली प्रभातफेरी अशोक राजपथ पर निकली। आगे-आगे पंच-प्यारे चल रहे थे। पीछे सिख संगत भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। संगतों ने गोविंद सिंह आयो है..., वाहे गुरु-वाहे गुरु..., तुम हो सब राजन के राजा... से मार्ग गूंजायमान किया। प्रभातफेरी झाउगंज, चौक, श्री गुरु गोविंद सिंह पथ, मंगल तालाब मोड़, दीरापर, कालीस्थान होते लगभग 6:20 बजे बाललीला गुरुद्वारा मैनीसंगत पहुंची।

बाललीला गुरुद्वारा में अरदास के पश्चात लंगर

बाललीला गुरुद्वारा (Balleela Gurudwara) में पंज-प्यारों का स्वागत किया गया। कथावाचक ने दशमेश गुरु के जीवनी पर प्रकाश डाले। विश्व शांति के लिए अरदास किया गया। दरबार साहिब में बैठे संगतों ने सिख पंथ के दसवें गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद पंज-प्यारों तथा संगतों ने पंगत में बैठकर लंगर छके। बाललीला गुरुद्वारा में दर्शन के बाद प्रभातफेरी हरिमंदिर गली मार्ग से वापस तख्त श्री हरिमंदिर पहुंची। प्रभातफेरी में संयोजक सरदार तेजेंद्र सिंह बग्गा, सरदार इंद्रजीत सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, सरदार रवींद्र सिंह समेत अन्य थे।

chat bot
आपका साथी