कैश लूटकांड में सरगना सहित स्कूटी सवार लाइनर की तलाश

कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड में प्रिंटिंग प्रेस के कर्मियों से 10 लाख कैश लूट का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 10:00 AM (IST)
कैश लूटकांड में सरगना सहित स्कूटी सवार लाइनर की तलाश
कैश लूटकांड में सरगना सहित स्कूटी सवार लाइनर की तलाश

पटना। कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड में प्रिंटिंग प्रेस के कर्मियों से 10 लाख कैश लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर हरियाणा निवासी मुख्य आरोपित और कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले दो स्थानीय बदमाशों की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। सूत्र बताते हैं कि जिस बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है, उसी ने लूट के दौरान पिस्तौल दिखा कर रुपयों से भरा झोला छीना था। भागने के क्रम में उसकी पिस्टल की मैगजीन सड़क पर गिर गई थी।

बताते चलें कि 11 फरवरी को आर्य कुमार रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने प्रिंटिंग प्रेस के कर्मियों से 10 लाख रुपये नकदी लूट ली थी। घटना तब हुई, जब बाइक सवार दोनों कर्मचारी रुपये को झोला में लेकर बैंक जा रहे थे। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने पुलिस के जैसा ट्रैक सूट पहन रखा था। सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखने पर पुलिस को मालूम हुआ कि उन दो बदमाशों के अलावा स्कूटी से दो लाइनर भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने छापेमारी कर लाइनर की स्कूटी बरामद कर ली, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। कुछ लोगों को हिरासत में लेने के बाद पता चला कि मुख्य आरोपित हरियाणा का है। वहां की पुलिस से बचने के लिए वह पटना आया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुनपुन और गौरीचक इलाके में छापेमारी की गई थी।

chat bot
आपका साथी