फर्जी ID पर टिकट लेकर फुर्र होने के चक्कर में था प्रेमी जोड़ा, पहुंचा हवालात

पटना एयरपोर्ट पर फेक आइडी से एयर टिकट ले भागने की फिराक में लगे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो दिल्ली भाग रहे थे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:36 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:03 PM (IST)
फर्जी ID पर टिकट लेकर फुर्र होने के चक्कर में था प्रेमी जोड़ा, पहुंचा हवालात
फर्जी ID पर टिकट लेकर फुर्र होने के चक्कर में था प्रेमी जोड़ा, पहुंचा हवालात

पटना [जेएनएन]। पटना हवाई अड्डा पर एक प्रेमी जोड़ा फर्जी आईडी के सहारे टिकट लेकर इंडिगो की फ्लाइट से पटना टू दिल्ली की यात्रा करने का प्रयास कर रहा था मगर जांच में सच्चाई सामने आ गई और प्रेमिका पकड़ी गई जब कि प्रेमिका के बयान पर प्रेमी के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

पटना से दिल्ली इंडिगो की फ्लाइट से सफर करने एक युवक और युवती पटना एयरपोर्ट पहुंची। जांच के क्रम में सीआईएसएफ के जवानों ने पाया कि युवती का असल नाम शबीना परवीन पिता असलम पकड़ी चौक आरा निवासी है मगर उसने आराध्या सिंह के नाम से फर्जी आइडी बना कर उसके सहारे टिकट लिया था। जिसमें उसकी असली फोटो और असली आधार कार्ड का नम्बर दर्ज है। इस बाबत जांच अधिकारी ने पूछताछ किया।

पूछताछ में अाराध्या सिंह ने अपना असली नाम शबीना परवीन बताया और कहा कि एक निजी बीमा कंपनी में काम करने वाले मुकेश सिंह ने जो आरा बिंद टोला का रहने वाला है उसने ही हमारा फर्जी आधार कार्ड बनाया था और दोनों का टिकट लिया।

उसने बताया कि हम दोनों पटना से दिल्ली और दिल्ली से जम्मू जा रहे थे। वहीं थानाध्यक्ष सनौवर खां ने बताया कि शबीना और मुकेश दोनों आपस में प्रेम करते हैं और शादी की नीयत से दिल्ली जा रहे थे। इन्होंने घर वालों से बचने के लिए फर्जी आइडी बना कर उसका इस्तेमाल कर रहे थे। इस फर्जी आइडी के सहारे टिकट प्राप्त कर दोनों निकलने वाले थे मगर जांच में पकड़े गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शबीना को हिरासत में ले लिया और शबीना के लिखित बयान पर मुकेश सिंह के खिलाफ भी  कार्रवाई करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

इस बात की जानकारी शबीना के घरवालों को भी लग गई है। मामला बड़े घर का था इस कारण पुलिस काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। मुकेश सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह आरा में ही एक निजी बीमा कंपनी में अधिकारी है और इसी दौरान शबीना मुकेश के बीच प्रेम हो गया तथा दोनों घर से भाग रहे थे मगर शायद उनको इस बात का अंदाजा नहीं था कि अब फर्जी आधार या आइडी के सहारे टिकट बना कर सफर करना आसान नहीं है। मामला बड़े घर का होने के कारण शबीना को थाना में सोफा पर बैठा कर रखा गया है। 

chat bot
आपका साथी