पीएमसीएच की नई सर्जिकल इमरजेंसी में सभी बेड पर होगी ऑक्सीजन

पटना। पीएमसीएच के इमरजेंसी के भूतल पर बनी सर्जिकल इमरजेंसी का मंगलवार को शुभारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST)
पीएमसीएच की नई सर्जिकल इमरजेंसी में सभी बेड पर होगी ऑक्सीजन
पीएमसीएच की नई सर्जिकल इमरजेंसी में सभी बेड पर होगी ऑक्सीजन

पटना। पीएमसीएच के इमरजेंसी के भूतल पर बनी सर्जिकल इमरजेंसी का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। वर्चुअल रूप से हुए कार्यक्रम में डायलिसिस यूनिट व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का भी शिलान्यास हुआ। प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी व अधीक्षक डॉ. बिमल कारक ने बताया, नई सर्जिकल इमरजेंसी में चार अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं। इसमें एक प्लास्टिक सर्जरी, एक ऑर्थोपेडिक्स, एक जनरल सर्जरी व एक स्पेशल ओटी के लिए चिन्हित की गई है। स्पेशल ओटी में एचआइवी, हेपेटाइटिस व अन्य आइसोलेटेड मरीजों का ऑपरेशन होगा। यहां डॉक्टर्स रूम में एक साथ सभी विभागों के डॉक्टर बैठेंगे। सिस्टर का चैंबर बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 15 पुरुष व 15 महिलाओं के लिए आइसोलेटेड बेड बनाया गया है। सभी बेड में ऑक्सीजन पाइपलाइन व सक्शन की सुविधा है। यहां पर क्लीनिकल पैथोलॉजी का जांच सेंटर, ब्लड कलेक्शन केंद्र व स्टोर रूम बनाया गया है।

-------------- आइजीआइएमएस में जल्द मिलेगी मरीजों को एमआरआइ व पेट स्कैन की सुविधा

पटना। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में बन रहे स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में जल्द ही एमआरआइ व पेट स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी। मंगलवार को स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का वर्चुअल शुभारंभ किया। अब पोजीट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पेट स्कैन), एमआरआइ एवं सिटी सिम्युलेटर मशीन इंस्टॉल हो गई हैं। सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर से लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके अतिरिक्त ब्रैकी थेरेपी, दो एडवांस लीनियर एक्सेलरेटर को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया की जा रही है। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट शुरू होने से यहां 120 बेड पर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यहां बोन मैरो ट्रांसप्लांट से लेकर छह अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर की भी सुविधा होगी। उपकरणों के इंस्टॉल करने का कार्य भी चल रहा है। इसके बाद भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से अनुमति मिलने के बाद जांच प्रक्रिया तेज होगी।

chat bot
आपका साथी