PM Modi Birthday : बिहार में पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेगा वैक्सीन ड्राइव, 30 लाख से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका

PM Modi Birthday भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि (17 सितंबर) के मौके पर बिहार में मेगा वैक्सीन ड्राइव के जरिए 30 लाख लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी की गई है।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:41 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:41 AM (IST)
PM Modi Birthday : बिहार में पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेगा वैक्सीन ड्राइव, 30 लाख से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार में 30 लाख लोगों को लगेगा टीका। जागरण आर्काइव

पटना, राज्य ब्यूरो । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जन्मतिथि (17 सितंबर) के मौके पर बिहार में एक दिन में महाभियान चलाकर 30 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री की जन्मतिथि ( PM Narendra Modi Birthday) पर टीका महाभियान चलाने का एलान खुद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता के दरबार कार्यक्रम में किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एलान के बाद अब स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। 

स्वास्थ्य विभाग( Bihar Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन होने वाले इस टीकाकरण अभियान के लिए 10 से 11 हजार वैक्सीन सेंटर सक्रिय किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उन केंद्रों पर 32 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मी, डाटा इंट्री आपरेटर की प्रतिनियुक्ति होगी। महाभियान सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा और देर रात तक चलेगा। इस दौरान 18 से ज्यादा आयु वर्ग के 30 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके दिए जाएंगे। 

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने इसके पहले 31 अगस्त को भी बिहार में टीकाकरण का महाभियान चलाया था। एक दिन के उस महाभियान में 27.23 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था। इसके पहले पांच अगस्त को भी महाभियान चलाकर 9.26 लाख नागरिकों को वैक्सीनेट किया गया था। 

पूर्व में चले महाभियान 

* 31 अगस्त : 27.23 लाख

* 05 अगस्त : 9.26 लाख

* 08 मार्च    : 2.02 लाख (महिला दिवस)

* 12 मार्च   :  1.35 लाख (पंचायती राज के सहयोग से

* एक जुलाई से चल रहा महाभियान, लक्ष्य प्रति महीने एक करोड़ को वैक्सीनेट करना।

राज्य में अब तक टीकाकरण 

कुल डोज - 4,61,44,819

पहली डोज - 3,79,45,963

दोनों डोज - 81,98,856

हालांकि पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) के जन्मदिन पर बिहार में मेगा वैक्सीन ड्राइव चलाने के एलान के बाद सियासत भी शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से यह सवाल पूछा कि एक दिन को खास बनाने के लिए टीकाकरण के अभियान को रोक कर रखा गया था क्या? 

chat bot
आपका साथी