Toycathon 2021: पटना के एनआइटी में शुरु हुआ टायकैथान, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे संबोधित

24 जून को प्रधानमंत्री करेंगे खिलौना को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को संबोधित। 26 जून को जारी होगा टायकैथान 2021 का परिणाम वर्चुअल रूप से हो रहा आयोजन। 1 लाख 20 हजार प्रतिभागियों ने देश भर से आनलाइन हिस्सा लिया

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:39 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:39 AM (IST)
Toycathon 2021: पटना के एनआइटी में शुरु हुआ टायकैथान, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे संबोधित
टायकैथान 2021 का अधिकारिक लोगो। फाइल फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। भारतीय खिलौने को प्रोत्साहित करने के लिए तीन दिवसीय आनलाइन टायकैथान-21 (Three Days Online Toycathon 2021) मंगलवार को आरंभ हो गया। एनआइटी पटना समेत देश के 87 आइआइटी व एनआइटी में इसका आयोजन वर्चुअल रूप से हो रहा है। इसमें देश भर के एक लाख 20 हजार प्रतिभागियों ने आनलाइन हिस्सा लिया। इनमें से 17 हजार से अधिक के विचार रजिस्टर्ड किए गए। इनमें 1567 आइडिया को 22 से 24 जून तक होने वाली टायकैथान 2021 के लिए चुना गया है। वर्चुअल रूप से इसका शुभारंभ केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, एआइसीटीई के चेयरमैन अनिल डी सहस्रबुद्धे भी शामिल हुए। 

24 जून को 11 बजे शुरू होगा टायकैथान 2021

24 जून को सुबह 11 बजे वर्चुअल रूप से टायकैथान 2021 के प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बातचीत भी करेंगे। एनआइटी पटना के प्रकाश चंद्रा व सम्राट मुखर्जी ने बताया कि इसमें स्कूल-कालेज के बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चे खिलौना बनाएंगे वह प्रोटोटाइप होना चाहिए। इसमें डिजिटल गेम भी शामिल हैं। सुबह में जजेज सभी को ई-वैल्यूएशन सुबह में आइडिया देंगे, इसी आधार पर शाम में उस गेम को देखेंगे। एनआइटी पटना से 14 टीम को टैग किया गया है। टायकैथान 2021 का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, डीपीआइआइटी, एमएसएमई मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एआइसीटीई ने संयुक्त रूप से आयोजित कर रहा है।

भारतीय खिलौने को प्रत्साहित करने के लिए हो रहा आयोजन

देश में खिलौने के उद्योग को बढ़ावा देना तथा खिलौने के बाजार में स्थानीय का प्रतिनिधित्व अधिक हो इसके लिए लगातार कवायद हो रही है। अभी चीन सहित कई देशों के उत्पादों का बोलबाला है। अभी 80 फीसद खिलौने दूसरे देशों से आ रहे हैं। इसमें आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए लगातार सभी वर्गों के साथ चर्चा हो रही है। 17 हजार से अधिक के विचार किए गए रजिस्टर्ड -1567 आइडिया को 22 से 24 जून तक होने वाली टायकैथान के लिए चुना 

chat bot
आपका साथी