पीएम के नेतृत्व में विश्व पटल पर उभरा भारत : सांसद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मसम्मान के साथ भारत की छवि पूरी दुनिया में अलग और निर्णायक बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:21 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:21 AM (IST)
पीएम के नेतृत्व में विश्व पटल पर उभरा भारत : सांसद
पीएम के नेतृत्व में विश्व पटल पर उभरा भारत : सांसद

संसू, बिहटा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मसम्मान के साथ भारत की छवि पूरी दुनिया में अलग और निर्णायक बनी है। ये बातें पटना साहिब सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन रविवार को कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह है। भाजपा सरकार ने पिछले छह वर्षों में सात दशकों से चलती आ रही ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा ही नहीं, बल्कि विश्वास पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का सफल प्रयास भी किया है। सांसद ने कहा भारत एक ऐसा देश है, जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप में तेजी से उभर रहा है और इसकी आर्थिक सफलता विश्व के लिए एक कौतूहल बन गई है।

पूर्व युवा मोर्चा के महाराष्ट्र प्रभारी अतुल कुमार ने भारत की मुख्य विचारधारा-हमारी विचारधारा, विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि तन, मन और समर्पण से प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ व्यक्ति ही दूसरे को प्रशिक्षित कर सकता है। वहीं शिविर के समापन के मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार में विकास देखी है। इसलिए अब जात-पात की बात छोड़ सब के सब एनडीए के पक्ष में गोलबंद हैं। नीतीश-मोदी के विकास की आंधी में विपक्ष के सारे मुद्दे हवा-हवाई हो गए। रामकृपाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य भाजपा कार्यकत्र्ताओं को आगे आने वाली भूमिका के लिए तैयार करना है।

शिविर में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अखंडता और संप्रभुता मजबूत हुई है। मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सबसे एतिहासिक फैसला जम्मू-कश्मीर को लेकर लिया, जो जनसंघ के जमाने से उसकी प्राथमिकता रही है। दशकों से राम मंदिर निर्माण जैसे महत्वपूर्ण फैसले सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही संभव हुआ। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य अजित कुमार सिंह, मिथलेश तिवारी, पूर्व विधायक आशा सिन्हा, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, कौशल किशोर, रवि कुमार, विपिन बिहारी, रजनीश कुमार आदि प्रमुख थे।

chat bot
आपका साथी