भद्रघाट पीपा पुल का एप्रोच धंसा, परिचालन दो दिनों के लिए बंद

राजधानी पटना को वैशाली से जोड़ने वाले भद्र घाट स्थित पीपा पुल का एप्रोच रोड धंस गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 01:17 AM (IST)
भद्रघाट पीपा पुल का एप्रोच धंसा, परिचालन दो दिनों के लिए बंद
भद्रघाट पीपा पुल का एप्रोच धंसा, परिचालन दो दिनों के लिए बंद

पटना सिटी : राजधानी पटना को वैशाली से जोड़ने वाले भद्र घाट स्थित पीपा पुल का एप्रोच रोड तेज बारिश के कारण धंस गया। पुल निर्माण निगम की पहल पर पटना एवं वैशाली जिला प्रशासन द्वारा भद्र घाट पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन शुक्रवार की सुबह से अगले दो दिनों के लिए रोक दिया गया। पटना और वैशाली के बीच पीपा पुल के रास्ते आने वाले सभी तरह के छोटे वाहनों का परिचालन अब महात्मा गांधी सेतु से हो रहा है।

पीपा पुल निर्माण कंपनी के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यास के प्रकोप और एप्रोच रोड धंसने के कारण जिला प्रशासन द्वारा अगले दो दिनों के लिए पीपा पुल पर परिचालन रोका गया है। इस बीच वैशाली क्षेत्र में पाया संख्या 28 के समीप तेरसिया घाट पर धंसे एप्रोच रोड को ठीक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भद्रघाट के समीप भी कच्ची सड़क को नुकसान पहुंचा है। रविवार तक दोनों एप्रोच रोड को ठीक कर फिर से ईंट की सोलिग का काम पूरा कर लिया जाएगा। इधर पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन रोके जाने की खबर वाहन चालकों को नहीं होने के कारण पटना के विभिन्न मार्गों से होकर वैशाली जाने वाले छोटे वाहनों के भद्र घाट पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। पुल बंद देखकर वाहन चालक भद्र घाट से लौटते रहे।

इधर पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन रोके जाने की खबर वाहन चालकों को नहीं होने के कारण हुई परेशानी

पाया संख्या 28 के समीप तेरसिया घाट पर धंसे एप्रोच रोड को किया जा रहा ठीक

वाहनों का परिचालन शुक्रवार की सुबह से अगले दो दिनों के लिए रोका गया

chat bot
आपका साथी