Petrol-Diesel Price in Patna: मई महीने में आठ दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, यहां जानें आज का रेट

Petrol-Diesel Price in Patna मई महीने में लगातार बढ़ी है पेट्रोल और डीजल की कीमत आठ दिन कीमत तेज हुई तो पांच दिन स्थिर रही एक दिन भी नहीं दिखा गिरावट का रूख आम आदमी की जे पर पड़ रहा असर

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:30 PM (IST)
Petrol-Diesel Price in Patna: मई महीने में आठ दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, यहां जानें आज का रेट
यहां जानें पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का हाल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रैल माह में तो स्थिरता देखने को मिली, लेकिन मई माह में वृद्धि का सिलसिला बना हुआ है। इस माह महज 13 दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.63 रुपये बढ़कर 94.41 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गयी है। यह भी कि कुल 13 दिनों में आठ दिनों मे कीमतों में वृद्धि दर्ज की गयी। पांच दिन भाव स्थिर रहे, लेकिन कीमतों में कमी किसी दिन नहीं आई। इसी अवधि में डीजल की कीमत भी 1.96 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 88.00 रुपये पर पहुंच गयी है। जाहिर है इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

कुछ इस रफ्तार से बढ़ी तेलों की कीमत

एक मई को पेट्रोल की कीमत 92.78 रुपये प्रति लीटर थी जो अब बढ़कर 94.41 रुपये पर पहुंच गयी है। इसमें कुल 1.63 रुपये की वृद्धि है। इसी तरह से एक मई को डीजल की कीमत 86.04 रुपये प्रति लीटर थी जो अब बढ़कर 88.00 रुपये हो गई है। 13 दिन के अंदर डीजल की कीमत 1.96 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। डाकबंगला चौराहा स्थित बीपी पेट्रोल पंप के संचालक अशोक कुमार ने कहा पेट्रोल और डीजल की यह सर्वोच्च कीमत है। जानकारों का कहना है कि अभी कुछ और कीमतों में तेजी की आशंका भी बनी हुई है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के संकेत नही मिल रहे हैं।

पेट्रोल की कीमत में तेजी

01 मई--- 92.78 रुपये लीटर

04 मई ---92. 96 रुपये लीटर

05 मई-- 93.14 रुपये लीटर

06 मई-- 93.39 रुपये लीटर

07मई-- 93.66 रुपये लीटर

10मई-- 93.91 रुपये लीटर

11मई-- 94.17 रुपये लीटर

12मई-- 94.41 रुपये लीटर

डीजल की कीमत में वृद्धि--

01मई-- 86.04 रुपये लीटर

04मई--86.26 रुपये लीटर

05मई-- 86.48 रुपये लीटर

06मई--86.78 रुपये लीटर

07मई--87.10 रुपये लीटर

10मई--87.43 रुपये लीटर

11मई--87.74 रुपये लीटर

12मई-- 88.00 रुपये लीटर 13 दिन में 1.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, पहुंचा 94.41 रुपये पर इस माह डीजल की कीमत में भी 1.96 रुपये प्रति लीटर की तेजी तेरह दिनों में आठ दिन बढ़ी कीमत, पांच दिन भाव स्थिर रहे, कमी किसी दिन नहीं

chat bot
आपका साथी