बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा उछाल के कारण बिहार में फल-सब्जियों और अनाज के भाव में भी तेजी आ गई है। इसके अलावा बस और ऑटों का भी बढ़ गया है। इस कारण आम आदमी का प्रतिमाह हजार से दो हजार रुपये का खर्च बढ़ गया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:19 PM (IST)
बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल से बढ़ी महंगाई, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जागरण संवाददाता। आम आवाम के साथ पेट्रोल -डीजल की बेवफाई से फरवरी में महंगाई तेजी से बढ़ी है। ट्रक वालों ने किराया बढ़ा दिया है जिससे फल, सब्जी, अनाज महंगे हो गए हैं। लोगों को यात्रा के मद में भी किराया अधिक देना पड़ रहा है। सिर्फ पेट्रोल -डीजल के भाव में तेजी से औसतन एक परिवार पर हजार से दो हजार रुपए प्रति माह का बोझ बढ़ गया है।

खाना भी हुआ महंगा

बिहार ऑनियन एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद रंजन ने कहा कि पटना से पूर्णिया का भाड़ा 12 हजार से बढ़कर 15 हजार हो गया है। गुजरात से 500 रुपए प्रति क्विंटल किराया था जो 600 रुपए हो गया है। 20 से 25 फीसद किराया बढ़ने से आलू-प्याज सहित सब्जियों की कीमत एक रुपए प्रति किलो तक बढ़ गई है। पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने कहा कि जहां का ट्रक भाड़ा 85 हजार था, अब एक लाख रुपये हो गया है। इससे फलों का दाम दो रुपए प्रति किलो बढ़ गया है। महराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से 260 रुपए प्रति क्विंटल भाड़ा था जो 300 रुपए हो गया है। लोकल भाड़ा 20 रुपए क्विंटल था जो 25 रुपए हो गया है। इससे अनाज की कीमतों में एक रुपए प्रति किलो तक की वृद्धि हुई है। पता इसलिए नहीं चल रहा है क्योंकि नई पैदावार बाजार में आने लगी है, और कीमत गिरी है। जानकारों का मानना है कि फल, सब्जी, अनाज की कीमतों में वृद्धि के साथ ऑटो किराया बढऩे से आम लाेगों की परेशानी बढ़ गई है।

डीजल की चाल

-फरवरी महीने में 4.46 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल

-पूरे माह में 11 दिन डीजल का भाव रहा स्थिर, 17 दिन हुई वृद्धि

-नरमी एक दिन भी नहीं आई, तीसरे सप्ताह में सर्वाधिक 1.65 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

पेट्रोल की चाल

फरवरी महीने में 4.70 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

-पूरे माह में 12 दिन भाव रहा स्थिर, 16 दिन कीमतों में हुई वृद्धि

-नरमी एक दिन भी नहीं, माह के दूसरे सप्ताह में सर्वाधिक 1.72 रुपए प्रति लीटर की हुई वृद्धि

पेट्रोल -डीजल में साप्ताहिक वृद्धि

फरवरी-01- 02-03-04-05-06-07

डीजल-81.65, 81.65, 81.65, 82.00, 82.31, 82.31, 82.31 (साप्ताहिक वृद्धि +66 पैसा)

पेट्रोल-88.78, 88.78, 88.78, 89.11, 89.40, 89.40,89.40 (साप्ताहिक वृद्धि + 62 पैसा)

...............................

फरवरी-08- 09-10-11-12-13-14

डीजल-82.31, 82.66, 82.92, 83.22, 83.58, 83.95, 84.27(साप्ताहिक वृद्धि +1.64 रुपए)

पेट्रोल-89.40, 89.74, 90.03, 90.27, 90.55, 90.84, 91.12 (साप्ताहिक वृद्धि + 1.72 रुपए)

................

फरवरी-15- 16-17-18-19-20-21

डीजल-84.57, 84.92, 85.18, 85.50, 85.84, 86.22, 86.22 (साप्ताहिक वृद्धि +1.65 रुपए)

पेट्रोल-91.38, 91.67, 91.91, 92.24, 92.54, 92.91, 92.91 (साप्ताहिक वृद्धि + 1.53 रुपए)

.....................

फरवरी-22- 23-24-25-26-27-28

डीजल-86.22, 86.22, 86.57, 86.57, 86.57, 86.73, 86.73 (साप्ताहिक वृद्धि +51 पैसा)

पेट्रोल- 92.91, 93.25, 93.25, 93.25, 93.25, 93.48, 93.48 (साप्ताहिक वृद्धि +57 पैसा)

chat bot
आपका साथी