मसौढ़ी में थाने के सामने गश खाकर गिरा अधेड़, मौके पर हो गई मौत

मसौढ़ी। थाना परिसर से बाहर मंगलवार को एक अधेड़ लघुशंका करने के बाद चक्कर खाकर गिर गया। थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस उसकी मौत का कारण पता करने को जूझती रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 01:33 AM (IST)
मसौढ़ी में थाने के सामने गश खाकर गिरा अधेड़, मौके पर हो गई मौत
मसौढ़ी में थाने के सामने गश खाकर गिरा अधेड़, मौके पर हो गई मौत

मसौढ़ी। थाना परिसर से बाहर मंगलवार को एक अधेड़ लघुशंका करने के बाद चक्कर खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलवक्त, उसकी पहचान नहीं हो सकी थी और पुलिस ने शव को थाने में ही रखा था।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक अधेड़ दो थैले के साथ थाने के बाहर स्थित एक बिजली ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा और थैला रख लघुशंका करने लगा। इसके बाद वह जैसे ही उठा, चक्कर खाकर गिर पड़ा। बरामद थैले में चादर, चूड़ी समेत अन्य सामान रखे थे। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मृतक आसपास के किसी गांव का ही होगा, इसलिए उसका शव शिनाख्त के लिए रखा गया है। मनेर में विद्युत चोरी के पकड़े गए पांच मामले

मनेर। शेरपुर विद्युत डिविजन के अवर अभियंता मनोज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला। इस दौरान पांच मामले पकड़े गए और जुर्माना लगाया गया। छितनावा के दरबारी राय पर 32,389 रुपये, अरुण राय पर 22,375 रुपये, प्रमोद कुमार पर 61,244 रुपये, छोटे साव पर 13,117 रुपये व महाराजा रायपुर 12,584 रुपये का जुर्माना लगाकर मनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उधर, विभाग के अभियान चलाते ही विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ गई है। यह अलग बात है कि सभी को समय पर कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। धनरुआ में बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी

धनरुआ। थाना अंतर्गत बरनी गांव में मंगलवार को बुंदेल पंडित को बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। विभाग ने उन पर 39 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कनीय अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि वह मृत व्यक्ति स्व. रामाश्रय पंडित के नाम पर बिजली चोरी कर रहा था। बाढ़ में बिजली चोरी के चार मामले पकड़े गए

बाढ़। बिजली चोरी रोकने के लिए गठित छापामार दल ने मंगलवार को एनटीपीसी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी। इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता रविराज कुमार ने थाने में अशोक, जनार्दन, चंद्रशेखर व सुराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी