पेयजल संकट से परेशान नागरिकों का प्रदर्शन

मालसलामी थाना अंतर्गत वार्ड 70 व 71 के सीमा क्षेत्र स्थित जमुनापुर मोहल्ले के नागरिकों ने पानी के लिए प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:19 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:19 AM (IST)
पेयजल संकट से परेशान नागरिकों का प्रदर्शन
पेयजल संकट से परेशान नागरिकों का प्रदर्शन

पटना सिटी: मालसलामी थाना अंतर्गत वार्ड 70 व 71 के सीमा क्षेत्र स्थित जमुनापुर मोहल्ले के नागरिक पेयजल संकट से त्रस्त हैं। बुधवार को मोहल्ले के नागरिकों ने खाली बर्तन व बाल्टी के साथ मुख्य सड़क पर जन प्रतिनिधियों तथा जल पर्षद के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी- प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों में प्रेम महतो, गुड्डू कुमार, संजू देवी, इंदू देवी, किरण तथा आरती देवी ने बताया कि पुराने बोरिग से गंदा तथा दुर्गंधयुक्त पानी की आपूर्ति होती है। छानने के बाद भी पानी गंदा दिखता है। प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने मोहल्ला में नई बोरिग कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पेयजल समस्या दूर करने, पक्की सड़क तथा नाला निर्माण की मांग किया। प्रदर्शन कर लोगों ने पेयजल संकट की समस्या दूर नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की बात कही। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तत्काल समस्या हल के लिए सरकार से मोहल्ले में सबमर्सिबल बोरिग कराने की मांग की।

इधर वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल चाईटोला तथा मालसलामी बोरिग पंप से जमुनापुर मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति हो रही है। पार्षद का कहना है कि मोहल्ला में बोरिग के वाहन प्रवेश करने की समस्या के कारण गौरीदास की मंडी के समीप उच्च शक्ति वाली बोरिग कराई गई है। बोरिग से जुड़े मोहल्ले में पाइप लाइन विस्तार का काम जारी है। एक माह के अंदर पेयजल संकट दूर हो जाएगा।

- वार्ड 70 व 71 के सीमा विवाद के कारण घरों में नहीं पहुंच रहा पानी

- पार्षद बोले- एक माह में पेयजल संकट हो जाएगा दूर

जागरण संवाददाता,

chat bot
आपका साथी