बिहार को महंगाई का एक और झटका, ब्रेड की बढ़ी कीमत यहां देखिए; पेट्रोल हुआ 111 रुपए के करीब

बिहार के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। पेट्रोल डीजल एलपीजी सरसों तेल जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों में महंगाई झेल रहे लोगों को अब ब्रेड भी बढ़ी कीमत पर खरीदना होगा। पेट्रोल की कीमत राज्‍य में 111 रुपए के बिल्‍कुल करीब पहुंच गई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:44 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:45 AM (IST)
बिहार को महंगाई का एक और झटका, ब्रेड की बढ़ी कीमत यहां देखिए; पेट्रोल हुआ 111 रुपए के करीब
बिहार में बढ़ गई ब्रेड की कीमत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना सिटी, जागरण संवाददाता। News Bread Price in Patna: बिहार के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सरसों तेल जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों में महंगाई झेल रहे लोगों को अब ब्रेड भी बढ़ी कीमत पर खरीदना होगा। बिहार बेकरी एसोसिएशन की आपात बैठक रविवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्रेड और बेकरी के निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री की कीमतों के बढ़ने के बाद ब्रेड की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि कीमतों में वृद्धि 24 अक्टूबर रविवार से प्रभावी होगा। ब्रेड की कीमत में दो से पांच रुपये के बीच बढ़ोत्तरी हुई है। इधर, डीजल की कीमत 100 रुपए के पार जबकि पेट्रोल की कीमत 111 रुपए के करीब पहुंच गई है।

नई कीमतों पर एक नजर ब्रेड 200 ग्राम : वर्तमान में 15 से बढ़ोत्तरी के बाद 17 रुपये ब्रेड 400 ग्राम : वर्तमान में 30 से बढ़ोत्तरी के बाद 32 रुपये ब्रेड 800 ग्राम :  वर्तमान में 50 से बढ़ोत्तरी के बाद 55 रुपये बटर ब्रेड 450 ग्राम : वर्तमान में 35 से बढ़ोत्तरी के बाद 38 रुपये ब्राउन ब्रेड 400 ग्राम : वर्तमान में 35 से बढ़ोत्तरी के बाद 38 रुपये पाव : वर्तमान में 20 से बढ़ोत्तरी के बाद 22 रुपये फ्रूट ब्रेड 200 ग्राम  : वर्तमान में 20 से बढ़ोत्तरी के बाद 22 रुपये

डीजल की कीमत 100 के पार, पेट्रोल 110 के ऊपर

बिहार में डीजल और पेट्रोल की कीमत लगातार नई ऊंचाइयों की ओर भाग रही है। डीजल की कीमत 100 रुपए के पार हो चुकी है, जबकि पेट्रोल की कीमत 110 रुपए की नई ऊंचाई छू चुकी है। पटना में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए से जरा ही कम रह गई है, जबकि गोपालगंज, बक्‍सर, कटिहार जैसे सुदूरवर्ती जिलों में पेट्रोल की कीमत 110 के पार जा चुकी है। कटिहार में पेट्रोल की कीमत 110.80 रुपए तक पहुंच चुकी है। इसका सबसे अधिक असर निम्‍न मध्‍य वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। साथ ही उपभोक्‍ता सामग्री की ढुलाई का खर्च बढ़ने से रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढ़ने लगी हैं।

chat bot
आपका साथी