पटना में कोरोना से बचने के लिए लोग खा रहे संतरा और मुसम्बी, 50 फीसद बढ़ी खपत

संतरा और मुसम्बी की खपत इस समय थोक फल मंडी बाजार समिति में बढ़ी हुई है। कोरोना से बचाव को लोग इन दोनों फलों की खरीदारी कर रहे हैं। इससे इन फलों की खपत में 50 फीसद की वृद्धि हुई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:33 PM (IST)
पटना में कोरोना से बचने के लिए लोग खा रहे संतरा और मुसम्बी, 50 फीसद बढ़ी खपत
पटना में कोरोना से बचाव के लिए लोग अधिक खरीद रहे फल। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: संतरा और मुसम्बी की खपत इस समय थोक फल मंडी बाजार समिति में बढ़ी हुई है। कोरोना से बचाव को लोग इन दोनों फलों की खरीदारी कर रहे हैं। इससे इन फलों की खपत में 50 फीसद की वृद्धि हुई है। इन फलों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। यह हाल राजधानी में कई दिनों से बना हुआ है। 

अब स्टोर का संतरा रहा निकल

थोक फल मंडी बाजार समिति के व्यवसायी राकेश कुमार ने कहा कि सीजन में संतरे की मांग ज्यादा थी लेकिन 15 दिन पहले संतरा खत्म हो गया। अब स्टोर का संतरा निकल रहा है। करीब 15 टन संतरा प्रति दिन कोल्ड स्टोरेज से निकाला जा रहा है। इससे भी काम नहीं चल रहा है। 15 टन विदेशी संतरा भी मंडी में आ रहा है। कुल 30 टन संतरा प्रतिदिन बिक जा रहा है।

सामान्य की तुलना में संतरा और मुसम्बी की बिक्री

इसके अलावा 15 टन के करीब मुसम्बी की भी खपत हो रही है। सामान्य की तुलना में संतरा और मुसम्बी की बिक्री में लगभग 50 फीसद की वृद्धि देखने को मिल रही है। संतरा का थोक भाव 90 से 100 रुपये किलो चल रहा है जबकि मुसम्बी का भाव 60 रुपये किलो है। खुदरा बाजार में संतरा 140 से 160 रुपये किलो, और मुसम्बी 80 रुपये किलो बिक रहा है। बता दें कि कोरोना के दौरान फलों के दाम भी पटना में बढ़ गए हैं। 

फल --- थोक भाव --- खुदरा भाव

सेब - 140 से 160, 160 से 200 रु

संतरा - 90 से 100, 120 से 140 रु

मुसम्बी- 60 से 65, 75 से 80 रु

अमरूद- 50 से 60, 80 से 100 रु

शकरकंद- 30 से 40, 50 से 60

नारियल- 40 से 50, 60 से 70 रु जोड़ा

केला -- 350 से 450, 400 से 600 रु घौंद

मूली -- 20 से 30, 30 से 40 रु किलो

chat bot
आपका साथी