राजधानी के14 स्कूलों में होगा 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण

पांचवें चरण में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र बनाने का कार्य सोमवार को शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 01:39 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:39 AM (IST)
राजधानी के14 स्कूलों में होगा 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण
राजधानी के14 स्कूलों में होगा 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण

पटना। पांचवें चरण में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र बनाने का कार्य सोमवार को शुरू हो गया। मंगलवार को राजधानी के 14 केंद्रों में इस आयु-वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। हालांकि, यहां टीकाकरण कर्मी सम्बद्ध अस्पताल के होंगे व व्यवस्था भी अस्पताल को करनी होगी। शहरी क्षेत्र में मंगलवार से इन केंद्रों पर टीकाकरण होगा। प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी बुधवार से स्कूल-कॉलेजों में टीकाकरण शुरू करेंगे। : क्यों पड़ी जरूरत :

अस्पतालों में अभी 45 वर्ष से अधिक लोगों को पहली या दूसरी डोज देने का काम चल रहा है। वहीं 44 निजी अस्पतालों में टीकाकरण बंद होने से केंद्रों की संख्या भी कम हो गई है। ऐसे में आशंका थी कि 18 से 44 वर्ष के लोग, जिनकी संख्या जिले में करीब 20 लाख है, का टीकाकरण शुरू होने से एक केंद्र रहने से अफरातफरी मच सकती थी। इसके अलावा भीड़ होने से संक्रमण की आशंका भी ज्यादा होती।

- - - - - -

: टीकाकरण स्थल व सम्बद्ध अस्पताल :

- केबी सहाय स्कूल शास्त्रीनगर - एलएनजेपी अस्पताल राजवंशी नगर

- राजकीय मध्य विद्यालय तारामंडल- न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल

- गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेंद्र नगर- राजेंद्र नगर सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल

- बलदेव स्कूल दानापुर- अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर

- बांकीपुर बालिका विद्यालय- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटना सदर

- राजकीय कन्या उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्रीनगर

- प्राथमिक विद्यालय मुसहरी रुकनपुरा- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुकनपुरा

- गर्दनीबाग बालिका विद्यालय- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गर्दनीबाग

- जालान स्कूल पटना सिटी- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज

- राजकीय मध्य विद्यालय दाउदपुर बगीचा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर बगीचा

- बालक मध्य विद्यालय- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघा मुसहरी

- नगर निगम कार्यालय कंकड़बाग- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंकड़बाग

- राजकीय कन्या विद्यालय कॉरपोरेशन स्कूल लालजी टोला- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहानीपुर

- रघुनाथ विद्यालय कंकड़बाग जयप्रभा स्कूल के पीछे- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रभा अस्पताल

chat bot
आपका साथी