PatnaWeatherForecast: पटना सहित पूरे बिहार में दो दिनों से बारिश जारी, अस्‍पतालों में भी घुसा पानी

PatnaWeatherForecast पटना सहित पूरे बिहार में दो दिनों से बारिश हो रही है। मौसम में आज तक किसी परिवर्तन की उम्‍मीद नहीं है। आज क्‍या है मौसम कर हाल जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:49 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:51 PM (IST)
PatnaWeatherForecast: पटना सहित पूरे बिहार में दो दिनों से बारिश जारी, अस्‍पतालों में भी घुसा पानी
PatnaWeatherForecast: पटना सहित पूरे बिहार में दो दिनों से बारिश जारी, अस्‍पतालों में भी घुसा पानी

पटना, जेएनएन। PatnaWeatherForecast: बिहार में बीते दो दिनों से जगह-जगह भारी बारिश हो रही है। गुरुवार को भी बारिश जारी रहेगी। जगह-जगह वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी में जा रही है। इस कारण आ रही नमी के प्रभाव से गुरुवार तक बारिश होती रहेगी। आज पटना, भोजपुर, वैशाली, समस्‍तीपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण सहित राज्‍य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पटना में बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जल-जमाव हो गया है। यहां तक कि अस्‍पतालों में भी पानी घुस गया है।

16 अगस्‍त तक चलेगी पूर्वा हवा

समस्‍तीपुर (पूसा) के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार 16 अगस्‍त तक 12 किमी तक की रफ्तार से पूर्वा हवा चल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 35 तथा न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस अवधि में सुबह में आर्द्रता 80 से 85 फीसद रहेगी, जो दोपहर में 50 से 55 फीसद तक हो सकती है।

राज्‍य के कई अस्‍पतालों में घुसा पानी

बारिश के कारण मुजफ्फरपुर का बुरा हाल है। सदर अस्पताल के वार्डों में पानी घुस गया है तो छत से भी पानी टपक रहा है। सिविल सर्जन डा.एसपी सिंह ने बताया कि नाला के जाम रहने के कारण परेशानी हो रही है। उधर, मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के एनाटॉमी, फिजयोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी व पैथोलॉजी विभागों में पानी घुस गया है। यही हाल राज्‍य के कई और अस्‍पतालों का है। इससे मरीज व एनके स्‍वजन परेशान हैं।

बारिश से फिर बौराईं नदियां

उधर, भारत-नेपाल के तराई इलाके में भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदियों में फिर बाढ़ आ गई है। इससे नदियों के तटों पर बसे गांवों के लोग भयभीत हैं। गंडक नदी के जल-स्तर में भी वृद्धि दर्ज की हुई है।

chat bot
आपका साथी