तेज हवा, बादलों के गर्जन के बीच झमाझम बरसात

राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज हवा और बादलों के जमकर गर्जन के बीच सोमवार को झमाझम बरसात हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:09 PM (IST)
तेज हवा, बादलों के गर्जन के बीच झमाझम बरसात
तेज हवा, बादलों के गर्जन के बीच झमाझम बरसात

पटना । राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज हवा और बादलों के जमकर गर्जन के बीच सोमवार को झमाझम बारिश हुई। पटना में 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटे आंकी गई। दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना सहित पूरे प्रदेश में कमजोर पड़ गया है। सोमवार को दक्षिण उत्तर प्रदेश में कम दवाब का क्षेत्र बनने का प्रभाव पटना और आसपास के इलाके में देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर तक राजधानी सहित पूरे प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर स्थानीय कारणों से बूंदाबांदी होने की संभावना है।

सोमवार को दोपहर पटना में अचानक बादल छा गए। आठ किलोमीटर की रफ्तार से चली हवा के साथ पाटलिपुत्र कॉलोनी, एजी कॉलोनी, बेली रोड, दानापुर, सगुना, बो¨रग रोड और अनीसाबाद सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के साथ बादल छंट गए। मौसम में बदलाव के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस किया।

पटना का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गया का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। भागलपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून बिहार से विदा होने की स्थिति में पहुंच गया है। साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार 28 सितंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।

-- -- -- -- -- -- -- --

chat bot
आपका साथी