पीयू में आनलाइन ही होगी स्पाट राउंड की प्रक्रिया

पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के सभी कालेजों में स्नातक की खाली सीटों पर होने वाले नामांकन की प्रक्रिया अब आनलाइन ही होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:43 PM (IST)
पीयू में आनलाइन ही होगी स्पाट राउंड की प्रक्रिया
पीयू में आनलाइन ही होगी स्पाट राउंड की प्रक्रिया

पटना। पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के सभी कालेजों में स्नातक की खाली सीटों पर होने वाले नामांकन के लिए स्पाट राउंड की प्रक्रिया भी आनलाइन संपन्न होगी। छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखकर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया है। स्पाट राउंड के लिए शुक्रवार को तिथि निर्धारित की जा सकती है। आनलाइन स्पाट राउंड प्रक्रिया में भी समय-सीमा निर्धारित रहेगी। इसके बाद मेधा सूची जारी कर नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पटना विवि के कालेजों के लिए 26 अक्टूबर को सबसे पहले पटना साइंस कालेज में स्पाट राउंड का निर्धारण हुआ था। इसमें निर्धारित समय तक आठ सौ से अधिक आवेदन आने तथा एक हजार से अधिक लोगों के पहुंचने के कारण हंगामा हो गया। इसके बाद प्राचार्य ने प्रक्रिया स्थगित करते हुए विवि से पत्राचार किया था।

--------

: बीएन कालेज में 235, मगध महिला कालेज में 162 सीटें खाली :

पटना कालेज में बांग्ला, फारसी में 10-10 सीटें, अरबी में सात सीटें खाली हैं। संस्कृत में चार, भारतीय पुरातत्व एवं प्राचीन इतिहास में चार सीटें बची हैं। मास कम्युनिकेशन में 60 में 26 सीटें बची हुई हैं। इतिहास विषय में सिर्फ एक सीट ईबीसी दिव्यांग की बची है। मैथिली में दस में नौ सीटें बची हुई हैं। बीबीए में 60 में 15 सीटें बची हुई हैं। अन्य मुख्य विषयों में जो सीटें बची हैं, उनमें दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस, एससी कोटे की सीटें शामिल हैं। पटना साइंस कालेज में कुल 59 सीटें खाली हैं। यहां भौतिकी में दिव्यांग कोटे में एक, गणित में चार, पर्यावरण विज्ञान में 11, वनस्पति विज्ञान में नौ, रसायनशास्त्र में पांच एवं जंतु विज्ञान में चार सीटें खाली हैं। मगध महिला कालेज में भी 162 सीटें खाली हैं। यहां सबसे अधिक सोशल वर्क में 36, सेल्फ फाइनेंस कामर्स में 29 सहित बीएससी, बीए में सीटें खाली हैं। वाणिज्य महाविद्यालय में 90 सीटें बची हैं।

---------

: कालेज - खाली सीटें :

साइंस कालेज 59

बीएन कालेज 235

पटना कालेज 156

वाणिज्य महाविद्यालय 90

मगध महिला कालेज 162

chat bot
आपका साथी