एटीएम चोरों को ऑक्‍सीजन सिलेंडर बेचने वाले दुकानदार की तलाश में जुटी है पटना पुलिस

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र शालीमार स्थित एटीएम मशीन को काटने की कोशिश में जुटे गिरोह के बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस शांत नहीं बैठी है। अब पुलिस उस शख्‍स को ढूंढ रही है जिसने इन अपराधियों को ऑक्‍सीजन सिलेंडर बेचा था।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:57 AM (IST)
एटीएम चोरों को ऑक्‍सीजन सिलेंडर बेचने वाले दुकानदार की तलाश में जुटी है पटना पुलिस
पटना पुलिस कर रही एटीएम चोरी के प्रयास की जांच। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Crime: पटना के अस्‍पताल ऑक्‍सीजन सिलेंडर की कमी से जूझ रहे हैं। ऑक्‍सीजन के बगैर मरीज दम तोड़ने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ अपराधी इसी सिलेंडर से एटीएम काट रहे हैं। पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र शालीमार स्थित एटीएम मशीन को काटने की कोशिश में जुटे गिरोह के बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस शांत नहीं बैठी है। अब पुलिस उस शख्‍स को ढूंढ रही है, जिसने इन अपराधियों को ऑक्‍सीजन सिलेंडर बेचा था। कंकड़बाग में एटीएम काटने के दौरान ही पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया था।

च‍िरैयाटांड पुल के पास से खरीदा था ऑक्‍सीजन सिलेंडर

दरअसल एटीएम काटने के दौरान ही ऑटोमेटेड अलर्ट के जरिये मुंबई में देखरेख करने वाली कंपनी को इसकी जानकारी हो गई। इसकी सूचना तुरंत पटना पुलिस को दी गई और पुलिस ने सभी बदमाशों को मौके से ही धर दबोचा। गिरफ्तार पांचों अपराधियों के पास से बरामद गैस सिलेंडर चिरैयाटाड़ इलाके से खरीदी गई थी। पुलिस अपराधियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर दुकानदार की पहचान करने में जुटी है। वहीं, वारदात में शामिल फरार एक अन्य अपराधी की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

चार बार रेकी करने के बाद पहुंचे थे एटीएम कोटने

पुलिस की छानबीन में पता चला कि गिरोह कंकड़बाग में जिस एटीएम मशीन को काटने पहुंचे थे, उसकी चार बार रेकी की गई थी। उस इलाके में रात में पुलिस का मूवमेंट कम और गार्ड के नहीं होने का फायदा उठाकर छह अपराधी एटीएम में घुसे थे। पूछताछ में पता चला कि गिरोह वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते तो इनके निशाने पर आधा दर्जन से अधिक एटीएम थे। गिरोह इसके पूर्व भी कई जक्कनपुर, पत्रकारनगर, अगमकुआं सहित अन्य थाना क्षेत्र में एटीएम काटने के लिए रेकी कर चुका था। जबकि दो तीन जगह प्रयास भी किया था।

chat bot
आपका साथी