Patna News: केवल 15 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, पटना में गांधी मैदान के पास खुला भोजन सेवा केंद्र

Cheapest Food Corner in Patna प्रांत की राजधानी होने के कारण पटना में बिहार के हर हिस्‍से के लोगों का आना-जाना होता रहता है। ऐसे लोगों को अब गांधी मैदान के पास केवल 15 रुपए में भरपेट खाने का विकल्‍प मिल गया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:11 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:11 AM (IST)
Patna News: केवल 15 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, पटना में गांधी मैदान के पास खुला भोजन सेवा केंद्र
पटना में नगर निगम ने शुरू किया भोजन सेवा केंद्र। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। अब राजधानी में कामगारों को भूखे नहीं रहना पड़ेगा। गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास भामाशाह भोजन सेवा केंद्र खुला है। यहां 15 रुपये में भरपेट गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल रहा है। नगर निगम और भामाशाह फाउंडेशन की तरफ से संचालित इस सेवा केंद्र का शुभारंभ महापौर सीता साहू और उप महापौर रजनी देवी ने खीर-पूरी और सब्जी का स्वाद चखने के बाद किया। महापौर सीता साहू ने कहा कि शहर में 20 स्थानों पर केंद्र खोले जाएंगे। गांधी मैदान शहर का व्यस्ततम इलाका है। इस केंद्र के खुलने से मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा व ठेला चालक के साथ ही विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी। वे सस्ती दर पर भोजन कर सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा रैन बसेरा गायघाट में उपलब्ध कराई जा रही है।

40 रुपये में चिकन-चावल

केंद्र पर 15 रुपये में दिन में चावल, दाल सब्जी और रात में पांच रोटी, सब्जी, भुजिया, खीर या सेवई, जबकि नास्ते में पूरी-सब्जी और खीर मिलेगी। वहीं, 40 रुपये में चिकन-चावल और मछली-चावल भी मिलेगा, जबकि 25 रुपये में चावल के साथ अंडा कढ़ी।

पटना में अब कामगारों और राहगीरों को नहीं रहना पड़ेगा भूखे 20 और जगहों पर जल्द खोले जाएंगे भामाशाह भोजन सेवा केंद्र नगर निगम और भामाशाह फाउंडेशन के सहयोग से केंद्र का संचालन इससे पहले यह सुविधा रैन बसेरा गायघाट में उपलब्ध 5 रोटी, सब्जी, भुजिया, खीर या सेवई रात में, नास्ते में पूरी-सब्जी और खीर 25 रुपये में ही चावल के साथ अंडा कढ़ी, भोजन गुणवत्तापूर्ण  

इनकी रही मौजूदगी

भामाशाह फाउंडेशन के संयोजक विजय कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आशीष रंजन सिन्हा, मुन्ना जयसवाल, दीपा रानी खान, वार्ड पार्षद माला सिन्हा, पिंकी यादव, शोभा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त राकेश झा एवं उप नगर आयुक्त अभिषेक आंनद आदि मौजूद थे।

प्रतिदिन अलग-अलग मेन्यू सोमवार : चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, तिलौड़ी और अचार मंगलवार : चावल, दाल, मटर-पनीर की सब्जी, चोखा बुधवार : चावल, दाल, आलू-चना की सब्जी, भुजिया, अचार गुरुवार : चावल, बेसन कढ़ी, सब्जी, भुजिया, अचार शुक्रवार : चावल, दाल, आलू-सोयाबीन की सब्जी, चोखा शनिवार : खिचड़ी, चोखा, अचार, पापड़-तिलौड़ी रविवार : चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, अचार, चटनी।

chat bot
आपका साथी