पटना की युवती बोली- मुझे मेरे प्‍यार से दूर मत करो, उनके पास जाने दो, जानिए क्‍या है पूरा मामला

पटना के महिला हेल्‍पलाइन में एक युवती और उसके परिवार के लोग पहुंचे थे। युवती का कहना था कि उसने लव मैरेज की है। पति के साथ रहना चाहती है। लेकिन मेरे परिवार के लेाग ऐसा नहीं होने दे रहे।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:36 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:36 AM (IST)
पटना की युवती बोली- मुझे मेरे प्‍यार से दूर मत करो, उनके पास जाने दो, जानिए क्‍या है पूरा मामला
लव मैरेज करने वाली पटना की युवती को मिला पति का साथ। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। मैंने लव मैरेज की है। कोई अपराध नहीं किया है। लेकिन ये लोग मुझे मेरे प्‍यार के पास नहीं जाने दे रहे। प्‍लीज मुझे अपने पति के पास जाने दो। महिला हेल्‍पलाइन में मंगलवार को एक युवती ये गुहार लगा रही थी। दरअसल युवती ने अपने मायके वालों के खिलाफ ही आवेदन दे दिया। कहा कि ये लोग उसे अपने पति के पास नहीं जाने दे रहे। इधर लड़की के परिवारवालों की अलग चिंता थी। उन्‍हें बेटी का भविष्‍य खतरे में लग रहा था। हालांकि युवती की जिद के आगे परिवारवालों को झुकना पड़ गया। वहीं से उसे अपने प्रेमी पति के साथ भेज दिया गया। 

इसी वर्ष की थी लव मैरेज, अब बाधक बन रहे परिवारवाले

हुआ यूं कि पटना के राजेंद्रनगर की एक युवती ने महिला हेल्‍पलाइन में आवेदन दिया। कहा कि उसने अपनी मर्जी से इसी वर्ष कोर्ट मैरेज की है,और अब अपने पति के साथ रहना चाहती है। कुछ दिन पहले वह मायके वालों से मिलने आई। लेकिन जब उसकी शादी के बारे में परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने उसका पति से मिलना-जुलना ही बंद करवा दिया। वह हर हाल में अपने पति के साथ रहना चाहती है।

बेटी के भविष्‍य को लेकर है चिंता

इधर युवती की मां का कहना था कि वे अपनी बेटी के भविष्‍य को लेकर चिंतित हैं। लड़के ने बहला-फुसलाकर उनकी बेटी से शादी की है। इसलिए वे इस शादी के पक्ष में नहीं हैं। महिला हेल्‍पलाइन में दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलर ने समझाने की कोशिश की। इस पर युवती भड़क उठी। उसने हेल्पलाइन की काउंसलर पर ही इल्जाम लगाते हुए कहा कि वे उनके माता-पिता के साथ मिल गई हैं। उसे उसके पति के पास जाने नहीं देना चाहती हैं। मामले पर कई घंटों तक काउंसलिंग के बाद भी जब युवती उस लड़के को छोड़ने को तैयार नहीं हुई तो हेल्पलाइन से ही उसे लड़के साथ भेज दिया गया

chat bot
आपका साथी