पटना की युवती ने अपने माता-पिता के खिलाफ थाने में की शिकायत, आरोप जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पटना में एजी कॉलोनी की एक युवती अपने ही माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंची। कहा कि मेरे माता-पिता मुझे मारना चाहते हैं बचा लीजिए। इसके अलावा उसने कई ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर सहसा यकीन नहीं होता।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:17 AM (IST)
पटना की युवती ने अपने माता-पिता के खिलाफ थाने में की शिकायत, आरोप जानकर हैरान रह जाएंगे आप
अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर पटना की युवती महिला थाना पहुंची, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जागरण संवाददाता। पटना में एजी कॉलोनी की रहनेवाली एक युवती शनिवार को महिला थाना पहुंची। उसने अपने ही माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मेरे मां-पापा मुझे जबर्दस्ती घर में कैद करके रखते हैं... मुझे उनके साथ नहीं रहना है। वह मुझे जान से मारने की कोशिश करते रहते हैं। मुझे बचा लीजिए...। ये अल्फाज हैं एजी कॉलोनी की रहने वाली उसी युवती के, जो शनिवार को महिला थाने में पहुंची थी।

आठ महीनों से अपने ही घर में बंधक बनाया

उसने आवेदन देकर कहा कि वह दुबई में रहकर नौकरी कर रही थी, लेकिन परिवार वालों के दबाव में कुछ दिनों के लिए भारत आना पड़ा। पिछले 8 महीने से परिवार के लोग उसे बंधक बनाकर एक कमरे में रखे थे। उसे न किसी से मिलने दे रहे थे और न ही बातें करने दे रहे थे। पीडि़ता ने कहा कि घरवालों ने उसका पासपोर्ट, मोबाइल व अन्य कागजात रख लिया है। उसका कहना था कि वह माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है। उसे सारे कागजात और सामान चाहिए, जिससे वो दुबई जा सके। महिला थाना प्रभारी कुमारी अंचला ने बताया कि पीडि़ता को कागजात दिला दिए गए हैं, लेकिन उसकी काउंसिलिंग की जा रही है। जिससे वह अपने माता-पिता के साथ रहे और उनकी मर्जी पर ही विदेश जाए।

chat bot
आपका साथी