परिवहन निगम की पटना-नई दिल्ली वोल्वो बस में लें फिल्मों का आनंद

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पटना से दिल्ली तक चलने वाली वोल्वो बसों में निगम ने कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:35 PM (IST)
परिवहन निगम की पटना-नई दिल्ली वोल्वो बस में लें फिल्मों का आनंद
परिवहन निगम की पटना-नई दिल्ली वोल्वो बस में लें फिल्मों का आनंद

पटना। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पटना से दिल्ली तक चलने वाली वोल्वो बसों में निगम ने कई अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू की हैं। विदेशों की तर्ज पर निगम की इन बसों में हर सीट पर वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई गई है। बस में सवार होते ही यात्रियों से गोल्ड सीट नामक एप को डाउनलोड करने को कहा जाता है। एप डाउनलोड होते ही यात्री बस के कंट्रोल में पहले से ही सेव कर रखी गई 4000 नई-पुरानी फिल्मों को अपने मोबाइल, लैपटाप अथवा टैब में डाउनलोड कर देख सकेंगे। इतना ही नहीं कोई भी यात्री सफर के दौरान लाइव टीवी व न्यूज चैनल भी देख सकेंगे। 50 हजार से अधिक नई-पुरानी फिल्मों के गानों में अपनी पसंद के गाने सुन या देख सकेंगे।

: निगम की दो बसें पटना-नई दिल्ली के बीच चल रहीं :

परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि निगम की दो वोल्वो बसें पटना से नई दिल्ली के बीच चल रही हैं। इन्हें विदेशी बसों की तर्ज पर विकसित किया गया है। आरामदेह सीटों के साथ ही इन बसों में फ्लाइट की तमाम सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की गई है। यात्रियों को वाईफाई की सुविधा दी जा रही है। फ्लाइट की तर्ज पर हर सीट के ऊपर एसी को कम या अधिक करने के लिए अलग से स्विच दिया गया है। एयरपोर्ट की तर्ज पर हर लगेज पर टैग लगाया जाता है ताकि यात्रियों के सामान की अदला-बदली नहीं हो। आनलाइन सीट बुकिग के लिए रेड बस एप तथा पेटीएम से करार किया गया है। हर यात्री का बीमा किया जाता है। मल्टी एक्सल बस होने के कारण यह काफी लंबी है। यात्रियों के आराम के लिए सीटिग बस में 51 लोगों के बैठने एवं स्लीपर बस में 41 लोगों के सोने की व्यवस्था है। यह बस 16 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंचा देती है। दिल्ली में कौशांबी के पास रुकती है जिससे यात्रियों को अपने घर तक जाने में परेशानी नहीं होती।

-----------

- बस का भाड़ा -

: पटना से नई दिल्ली :

स्लीपर - 1900 रुपये

सीटिग- 1650 रुपये

: पटना से लखनऊ :

स्लीपर - 1250 रुपये

सीटिंग - 1000 रुपये

chat bot
आपका साथी