Indian Railway: रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर आज से चलेंगी सवारी ट्रेनें, दरभंगा से समस्‍तीपुर तक चलेगी ये गाड़ी

Indian Railway News पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की ओर से रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड (Raxaul Narkatiaganj Rail Section) पर सवारी गाड़ियां शुरू करने का निर्णय लिया गया है। वहीं दरभंगा और समस्तीपुर के बीच चल रही गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर डेमू स्पेशल ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 12:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 12:56 PM (IST)
Indian Railway: रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर आज से चलेंगी सवारी ट्रेनें, दरभंगा से समस्‍तीपुर तक चलेगी ये गाड़ी
भारतीय रेल ने शुरू किया ट्रेनों का परिचालन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: कोरोना संक्रमण के कम होते ही यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की ओर से रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड (Raxaul Narkatiaganj Rail Section) पर सवारी गाड़ियों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में  05209/10 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुक्रवार से, जबकि 05210 नरकटियागंजर-रक्सौल स्पेशल का परिचालन शनिवार से शुरू होगा।

रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल शुक्रवार से रक्सौल से 17.50 बजे खुलकर सभी छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.55 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल शनिवार से नरकटियागंज से 07.25 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

दरभंगा और समस्‍तीपुर के बीच चलेगी ये ट्रेन

वहीं, दरभंगा और समस्तीपुर के बीच चल रही गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर डेमू स्पेशल ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है। संशोधित समयानुसार दरभंगा से यह डेमू स्पेशल 09.15 बजे खुलेगी तथा 10.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से रेलखंड के हजारों लोगों को इसका फायदा होगा।

धीरे- धीरे लोकल ट्रेनों की संख्‍या बढ़ा रहा है रेलवे

रेलवे धीरे-धीरे सभी रेलखंडों पर मेमू और डेमू की ट्रेनों की संख्‍या बढ़ा रहा है। रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे धीरे-धीरे पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुचारू करने में लगा है। कई रूटों पर लोकल ट्रेनों का किराया एक्‍सप्रेस के बराबर लिया जा रहा है। कुछ रूटों पर अलग-अलग समय में चलने वाली मेमू और डेमू ट्रेनों का किराया अलग-अलग भी लग रहा है। पूर्व मध्‍य रेलवे पहले ही ज्‍यादातर एक्‍सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर चुका है। हालांकि, इनका किराया सामान्‍य से अधिक रखा गया है।

chat bot
आपका साथी