VIDEO: ट्रैक्टर चलाकर मंत्री के घर कचरा फेंकने जा रहे थे पप्पू यादव, ट्रैफिक पुलिस ने धर लिया

पप्पू यादव ट्रैक्टर से नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के घर में कचरा फेंकने जा रहे थे। रास्ते में ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर देखकर उनका चालान काट दिया

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:16 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:12 PM (IST)
VIDEO: ट्रैक्टर चलाकर मंत्री के घर कचरा फेंकने जा रहे थे पप्पू यादव, ट्रैफिक पुलिस ने धर लिया
VIDEO: ट्रैक्टर चलाकर मंत्री के घर कचरा फेंकने जा रहे थे पप्पू यादव, ट्रैफिक पुलिस ने धर लिया

पटना, जेएनएन। पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ पटना के कई इलाकों में सफाई अभियान चलाया और कचरे को लादकर बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सरकारी आवास पर फेंकने जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही मंत्री सुरेश शर्मा के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई और सचिवालय डीएसपी सहित कई पुलिस बल को वहां तैनात किया गया।

 पुलिस और 20 सैप जवानों ने पप्पू यादव के ट्रैक्टर को आशियाना मोड़ पर रोक दिया और उसके बाद पप्पू यादव और उनके समर्थकों को राजीव नगर थाना पुलिस अपने साथ ले गई। जब पप्पू यादव के ड्राइवर का लाइसेंस चेक किया गया तो वह टू व्हीलर का निकला जो 2017 में ही एक्सपायर कर गया था।

Tractor पर पटना की सड़कों का कचरा load कर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सरकारी आवास में फेंकने जा रहे थे पप्पू यादव, traffic police ने रोका और काटा चालान#pappuyadav #Patna #trafficpolice pic.twitter.com/Pvtx5KQiui

— kajal lall (@lallkajal) October 17, 2019

पप्पू यादव और उनके ड्राइवर के पास गाड़ी का लाइसेंस भी सही नहीं था। यह देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पप्पू यादव का चालान काटा। जिसके बाद पप्पू यादव और पुलिस के बीच काफी बहस हुई। चालान में दर्ज जुर्माने की रकम पप्पू यादव ने ही ट्रैफिक पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस ने पप्पू यादव को छोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी