Rudy Ambulance Controversy: 50 एंबुलेंस को खड़ी रखने पर घिरे BJP सांसद, पप्‍पू यादव के आरोपों पर दी सफाई

Bihar Ambulance Politics सारण से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में 50 से अधिक एंबुलेंस रखे जाने का आरोप तस्‍वीरें जारी करते हुए जाप नेता पप्‍पू यादव ने लगाया है। उनके इस आरोप के बाद सांसद और उनकी पार्टी सफाई दे रही है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 02:01 PM (IST)
Rudy Ambulance Controversy: 50 एंबुलेंस को खड़ी रखने पर घिरे BJP सांसद, पप्‍पू यादव के आरोपों पर दी सफाई
पूर्व सांसद पप्पू यादव व बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी।

छपरा, जागरण संवाददाता। बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले से लोकसभा सदस्‍य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudi) के गांव में करीब 50 एंबुलेंस को एक चहारदीवारी के अंदर खड़ा रखे जाने का मामला काफी गर्म हो गया है। जन अधिकार पार्टी के नेता पप्‍पू यादव ने शुक्रवार को सारण जिले के अमनौर जाकर एक परिसर में खड़ी दर्जनों एंबुलेंस की तस्‍वीरें और वीडियो आम लोगों को दिखाए। पप्‍पू यादव ने बताया कि वहां 100 से अधिक एंबुलेंस ऐसे ही बेकार खड़ी रखी गई हैं, जबकि देश भर में लोग एंबुलेंस की कमी से जान गंवा रहे हैं। इधर, जाप नेता के इस बयान के बाद सांसद ने कहा कि उनके क्षेत्र में सर्वाधिक एंबुलेंस का संचालन हो रहा है। कुछ एंबुलेंस के लिए ड्राइवर नहीं मिलने के कारण उन्‍हें फिलहाल सुरक्षित रखा गया है।

अमनौर सामुदायिक केंद्र के पास खड़ी हैं एंबुलेंस

पूर्व सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को अपने काफिले के साथ अचानक अमनौर सामुदायिक केंद्र पहुंच गए। उन्‍होंने स्‍थानीय लोगों के विरोध के बीच एक परिसर में खड़ी 50 से अधिक एम्बुलेंसों की फोटो खींची। इस दौरान पप्पू ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमित एंबुलेंस के बिना जान गंवा रहे हैं और यहां इतनी बड़ी संख्या में वाहन ढंककर रखे गए हैं। पप्पू ने कहा कि मैं सांसद से पूछना चाहता हूं कि ऐसा क्यूं? पप्‍पू ने कहा कि यहां 100 से अधिक एंबुलेंस खड़ी रखी गई थीं, जिन्‍हें उनके आने की सूचना के बाद हटा लिया गया है।

ये भी पढ़ें, एंबुलेंस मामले में रूडी से बोले पप्पू यादव-पांच साल में 70 ड्राइवर न मिले? आप ही ने तो कराई थी ट्रेनिंग

भाजपा सांसद ने दिया ये जवाब

मामले को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कोविड मरीजों की सेवा में लगी एम्बुलेंस को पप्पू यादव का अपने समर्थकों के साथ बाधित करना और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं से भिड़ना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पप्पू ड्राइवर दें और सभी एम्बुलेंस सारण में चलवाएं। हम नि:शुल्क सभी गाड़ी देने को तैयार हैं। राजीव ने कहा कि पप्पू के किसी भी संदर्भ में ज्ञान नहीं है। 

ये भी पढ़ें, Bihar: ज्यादा भाड़ा लेने पर एंबुलेंस मालिक और चालक पर प्राथमिकी, पप्‍पू यादव बोले- सारण में भी हो केस

जानकारी लेकर आना चाहिए

सांसद ने कहा कि पप्पू यादव को यह पता नहीं है कि सारण जिले में कितनी एम्बुलेंस का ग्राम पंचायतों में परिचालन हो रहा है। सांसद ने कहा कि उनको पहले यह पता कर लेना चाहिए था कि सारण में सांसद निधि की कितनी एम्बुलेंस चलाई जा रही है। लच्छी कैतुका के सत्येन्द्र सिंह, सज्जनपुर मटिहान के मुखिया चन्द्रशेखर सिंह, नाथा छपरा मुखिया महेश राय, धरहरा खुर्द मुखिया किरण देवी, झौंवा मुखिया जयशंकर पंडित आदि ऐसे कई मुखिया हैं, जिन्होंने कोविड काल में मरीजों की सेवा कर एक मिसाल कायम की है।

किसी एक के संदर्भ में भी ज्ञान नहीं

राजीव रूडी ने कहा कि पप्पू यादव को इनमें से किसी एक के संदर्भ में भी ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 80 एम्बुलेंस हैं। वर्तमान में 50 परिचालन में हैं। कई स्थानों पर पंचायतों के एम्बुलेंस को कोविड के कारण चालकों ने छोड़ दिया था। इस कारण उनका परिचालन नहीं हो पा रहा था। बावजूद इसके पर्याप्त संख्या में सांसद केंद्रीकृत कंट्रोल रूम से एम्बुलेंस सारण जिले में चलवाई जा रही थी। एम्बुलेंस परिचालन में सारण बिहार ही नहीं देश का पहला ऐसा जिला है, जहां इतनी संख्या में सांसद निधि की एम्बुलेंस पिछले पांच वर्षों में संचालित की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी