बिहार में BJP नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या; चुनावी रंजिश में वारदात की आशंका, इलाके में दहशत

बिहार के गया में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:50 PM (IST)
बिहार में BJP नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या; चुनावी रंजिश में वारदात की आशंका, इलाके में दहशत
बिहार में BJP नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या; चुनावी रंजिश में वारदात की आशंका, इलाके में दहशत

गया, जेएनएन। बिहार के गया में शुक्रवार को बड़ी वारदात हुई। वहां दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गया जिला में वजीरगंज थाना क्षेत्र में मंझौली गांव के पास हुई इस वारदात को लेकर एसएसपी राजीव मिश्र ने कहा कि इसके पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

बीजेपी नेता व अधिवक्ता थे रंजीत सिंह

रंजीत सिंह अपने क्षेत्र गया के वजीरगंज में विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि रहे थे। वे वजीरगंज थाना क्षेत्र के सरकरदास नवादा के निवासी और पेशे से अधिवक्ता (Advocate) थे। हत्या (Murder) का कारण पिछले साल पैक्स चुनाव (Pax Election) के दौरान हुआ विवाद बताया जा रहा। वे पैक्स का चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे। माना जा रहा है कि  इसी की रंजिश में उनकी हत्‍या की गई है।

रास्‍ते में रोककर दिनदहाड़े कर दी हत्‍या

बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार को भी अपने घर सकरदास नवादा से बाइक पर गया जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक पर दो अपराधी घात लगाकर बैठे थे। अपराधियों ने उन्हें रोका। किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। एक ने पिस्टल (Pistol) निकालकर उनकी बांह में गोली मार दी। वे बाइक छोड़कर खेत की ओर भागने लगे। तभी दूसरे ने सीने में गोली दाग दी। उनकी दिन-दहाड़े हत्‍या (Day Light Murder) कर दी गई।

वारदात के बाद भाग गए अपराधी, दहशत

वारदात के बाद दोनों अपराधी अपनी बाइक से भागने में सफल रहे। घटना के कारण इलाके में आक्रोश व दहशत का माहौल है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। स्‍थानीय लोग इसे गिरती कानून-व्‍यवस्‍था (law and Order) से जोड़कर भी देख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी