बाढ़ और पंडारक प्रखंड में मतदान आज

अनुमंडल के दो प्रखंड बाढ़ तथा पंडारक में पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तहत बुधवार को मतदान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 01:58 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 01:58 AM (IST)
बाढ़ और पंडारक प्रखंड में मतदान आज
बाढ़ और पंडारक प्रखंड में मतदान आज

पटना (बाढ़) : अनुमंडल के दो प्रखंड बाढ़ तथा पंडारक में पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तहत जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति, पंच, सरपंच और वार्ड सदस्य के लिए बुधवार को मतदान होगा। दोनों प्रखंडों में कुल 2,426 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बताते चलें कि बाढ़ प्रखंड में 197 और पंडारक प्रखंड में कुल 218 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी। चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष तरीके से कराने हेतु बाढ़ अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल को मुस्तैद कर दिया गया है। चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

--------------

बाढ़ और पंडारक प्रखंड में समर्थकों के बीच नोकझोंक

संस, बाढ़ : पंचायत चुनाव को लेकर बाढ़ और पंडारक प्रखंड के कई पंचायतों में तनाव की स्थिति बन गई है। इन पंचायतों में समर्थकों के बीच टकराव की आशंका है। पंडारक प्रखंड के बिहारी बिगहा तथा बाढ़ प्रखंड के अगवानपुर, इब्राहिमपुर पंचायत में मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच टकराव होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। यहां समर्थकों के बीच तीखी नोंकझोंक और एक-दूसरे को देख लेने की चेतावनी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का भरोसा मतदाताओं को दिया जा रहा है। प्रशासन के भरोसे मतदाताओं ने राहत की सांस ली है।

chat bot
आपका साथी