पालीगंज में 207 लाइसेंसी शस्त्रधारकों में 41 का पता नहीं

भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव कराने के लिए लाइसेंसी शस्त्रों पर प्रशासन की पैनी नजर रखी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 01:43 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 01:43 AM (IST)
पालीगंज में 207 लाइसेंसी शस्त्रधारकों में 41 का पता नहीं
पालीगंज में 207 लाइसेंसी शस्त्रधारकों में 41 का पता नहीं

पटना : भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव कराने के लिए लाइसेंसी शस्त्रों पर प्रशासन की पैनी नजर है। पालीगंज में 41 लाइसेंसी शस्त्रधारकों का कोई पता नहीं चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा पंचायत चुनाव के पूर्व दंडाधिकारी के समक्ष शस्त्र प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था। 207 लाइसेंसी शस्त्रधारकों में 166 ही थाने में दंडाधिकारी के समक्ष सत्यापन कराने आ सके।

पालीगंज में 29 सितंबर को मतदान होना है। सोमवार की शाम 5.00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। मतदान के 72 घंटे पूर्व उड़नदस्ता दल के साथ ही पड़ोसी जिले की सीमा पर चार जगह चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है। अरवल जिले की सीमा पर प्रसादी इंग्लिश बाजार, किजर रोड, मसौढ़ी रोड पर देवरिया और अतौलह मार्ग पर खीरी मोड़ के निकट चेकपोस्ट बनाया गया है। दूसरे जिले और प्रखंड की ओर से आने वाले वाहनों की जांच वीडियो कैमरे की निगरानी में होगी।

: भोजपुर की सीमा सोन नद में निगरानी :

पालीगंज प्रखंड में सोन नद के इलाके में पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। सोन नद के किनारे भोजपुर जिले की सीमा पर महाबलीपुर और मसौढ़ा-जलपुरा पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। भोजपुर की ओर से नाव से पटना जिले में आने वालों पर मतदान के दिन कड़ाई से जांच का प्रबंध किया गया है। -----------

: कोट :

लाइसेंसी शस्त्रधारकों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। अरवल और भोजपुर जिले के सीमा क्षेत्र वाली पंचायतों को वल्नरेबल श्रेणी में हैं। इनकी विशेष चौकसी रहेगी। मतदाताओं की मदद के लिए दो नियंत्रण कक्ष का नंबर सार्वजनिक किया गया है। मतदान के लिए निजी वाहन से बूथ से 200 मीटर दूर तक जा सकते हैं। बेवजह घूमने पर कार्रवाई होगी। लंबी दूरी की सवारी गाड़ी पर रोक नहीं है। स्थानीय स्तर पर आवश्यक सेवा वाले डेयरी, एंबुलेंस, मरीज के लिए छूट रहेगी। - डा. चंद्रशेखर सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पटना। - 29 सितंबर को मतदान होना है पालीगंज में

- पंचायत चुनाव के पूर्व दंडाधिकारी के समक्ष सत्यापन के लिए नहीं किया गया प्रस्तुत

chat bot
आपका साथी