बिहार में राष्‍ट्रगीत के मुद्दे पर तेज हुई सियासत, ओवैसी पर बरसे मंत्री गिरिराज सिंह, कह दी ये बात

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM के विधायकों ने बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र के समापन पर राष्‍ट्रगीत गाने से इंकार कर दिया। अब इस पर सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसपर आपत्ति जताई।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:28 PM (IST)
बिहार में राष्‍ट्रगीत के मुद्दे पर तेज हुई सियासत, ओवैसी पर बरसे मंत्री गिरिराज सिंह, कह दी ये बात
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) की पार्टी आल इंडिया मजलसि ए इत्‍तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायकों ने बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) के समापन पर राष्‍ट्रगीत (National Anthem) गाने से इंकार कर दिया। कहा कि विधानसभा के स्‍पीकर जबरन ऐसी परंपरा थोप रहे हैं। संविधान में ऐसी कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा के एक विधायक ने तो कह दिया कि राष्‍ट्रगीत नहीं गा सकते तो दूसरे देश चले जाएं। अब केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने भी इसपर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि उनके नेता ही जब ऐसे हैं तो विधायक से क्‍या उम्‍मीद की जा सकती है।  

यह भी पढ़ें-Bihar Politics: ओवैसी के विधायक को जदयू का साथ, कुशवाहा बोले-देशभक्ति के लिए गीत गाना जरूरी नहीं 

राष्‍ट्रगान से हुआ था विधानसभा के सत्र की शुरुआत 

बता दें कि विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा (Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने इस बार एक नई शुरुआत की। सत्र का शुभारंभ राष्‍ट्र्रगान जन गण मन... से हुआ और समापन राष्‍ट्रगीत वंदे मातरम से। लेकिन एआइएमआइएम के पांचों विधायकों ने राष्‍ट्रगीत गाने से इंकार कर दिया। पार्टी विधायक अख्‍तरुल इमान ने कहा कि विधानसभा अध्‍यक्ष एक नयी परंपरा थाेपने की कोशिश कर रहे हैं। हम संविधान के अनुसार चलेंगे। इसके बाद इस पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। इसी बाबत केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ओवैसी संसद में भी ऐसा करते हैं तो उनकी पार्टी के एमएलए से क्‍या उम्‍मीद की जाए। गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो जिन्‍ना के सपनों को लेकर भारत में भ्रम और विभेद फैला रहे हैं। लेकिन उन्‍हें पता होना चाहिए कि 1947 भारत में दोबारा नहीं आनेवाला है।  एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि लोगों ने तो यह भी कहा था कि राम मंदिर नहीं बनेगा। लेकिन वह बना। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रगीत हमारी आत्‍मा में बसा है। 

chat bot
आपका साथी