CAA-NRC Protest: कांग्रेस का खुला ऐलान, कहा- एनआरसी और सीएए के खिलाफ अंतिम दम तक होगी लड़ाई

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ हम अंतिम दम तक लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी सभी धर्म संप्रदाय एवं वर्ग के विकास में विश्वास करती है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:55 PM (IST)
CAA-NRC Protest: कांग्रेस का खुला ऐलान, कहा- एनआरसी और सीएए के खिलाफ अंतिम दम तक होगी लड़ाई
CAA-NRC Protest: कांग्रेस का खुला ऐलान, कहा- एनआरसी और सीएए के खिलाफ अंतिम दम तक होगी लड़ाई

पटना, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ हम अंतिम दम तक लड़ेंगे। हमारी पार्टी ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करती और न ही हम तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। हम समावेशी राजनीति के पक्षधर हैं। कांग्रेस पार्टी सभी धर्म, संप्रदाय एवं वर्ग के विकास में विश्वास करती है। 

डा. झा ने कहा कि देश संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। देश की बुनियादी समस्याओं से आम जनता का ध्यान हटा कर ऐसे मुद्दों पर केंद्रित किया जा रहा है जिससे वोट का ध्रुवीकरण हो। सत्ताधारी दल फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहा है। एनआरसी, एनपीआर और सीएए ने देश को दो भाग में बांट दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार अब किसी को गुमराह नहीं कर सकती। आज जीडीपी अपने सबसे निचले पायदान पर है। बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। शिक्षकों को अनुदान नहीं मिल रहा, वेतन नहीं मिल रहा। वहीं सत्तारूढ़ दल बस अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं। 

chat bot
आपका साथी