एनआइटी पटना में 13 से शुरू होगी सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) पटना में सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
एनआइटी पटना में 13 से शुरू होगी सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा
एनआइटी पटना में 13 से शुरू होगी सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा

पटना। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) पटना में सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। परीक्षा 13 जुलाई से प्रारंभ होगी। बीआर्क और बीटेक के सभी विभागों की परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी किया गया है। यूजी व पीजी के फाइनल ईयर को छोड़कर सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। यूजी और पीजी मिलाकर कुल 12 हजार 523 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। पीएचडी की परीक्षा के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम का उपयोग किया जाएगा। निर्धारित तिथि को दोपहर 12 बजे से 3:00 बजे तक परीक्षा होगी। दोहपर तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक स्कैन आसर शीट को अपलोड करने का समय दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को सुबह 11: 45 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना को देखते हुए कॉपियों का मूल्याकन भी ऑनलाइन होगा। एकेडमिक डीन प्रो. एसके वर्मा ने बताया कि प्रैक्टिकल पेपर का मूल्याकन भी ऑनलाइन किया जाएगा। एंड सेम एक्जाम को 40 फीसद, मिड सेम एक्जाम को 40 फीसद तथा क्लास टेस्ट असाइनमेंट को 20 फीसद का वेटेज दिया जाएगा।

वहीं, एनआइटी प्रबंधन का कहना है पीएचडी के छात्र कैंपस में रहकर रिसर्च वर्क पूरा कर सकते हैं। इसके लिए सुपरवाइजर से संपर्क करना होगा। उनकी सहमति के बाद कैंपस में छात्रों को सुविधा दी जाएगी।

परीक्षा 13 जुलाई से प्रारंभ होगी

बीआर्क और बीटेक के सभी विभागों की परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी

पीएचडी की परीक्षा के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है

कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को देखते हुए कॉपियों का मूल्याकन भी ऑनलाइन होगा

chat bot
आपका साथी