अंकों के आधार पर स्कूलों में ऑनलाइन नामांकन

सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:52 PM (IST)
अंकों के आधार पर स्कूलों में ऑनलाइन नामांकन
अंकों के आधार पर स्कूलों में ऑनलाइन नामांकन

- सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ

जागरण संवाददाता, पटना : सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं का रिजल्ट जारी करने बाद राजधानी के अधिकांश स्कूलों में 11वीं में नामाकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। शहर के सभी प्रमुख स्कूलों में इस वर्ष अंकों के आधार पर छात्रों का ऑनलाइन नामांकन होगा। अधिकांश स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर एडमिशन फार्म अपलोड कर दी है। छात्र फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग के प्राचार्य एमके सिंह का कहना है कि सबसे पहले अपने बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। यह प्रक्रिया जुलाई भर चलेगी। उसके बाद सीट बचने पर बाहरी बच्चों को जगह दी जाएगी। संत माइकल हाईस्कूल के प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग का कहना है कि दो दिन बाद नामांकन संबंधी सूचना स्कूल की वेबसाइट पर दे दी जाएगी।

स्कूल : नामांकन की स्थिति

केंद्रीय विद्यालय : जुलाई में केवल अपने बच्चों का नामांकन होगा।

संत माइकल हाईस्कूल : दो दिन बाद दी जाएगी नामांकन संबंधी सूचना

डॉन बास्को एकेडमी : फॉर्म अपलोड

नोटेडेम एकेडमी : अपनी छात्राओं के लिए नामांकन शुरू

बीडी पब्लिक स्कूल : ऑनलाइन पंजीयन शुरू

डीएवी बीएसईबी : शनिवार से ऑनलाइन मिलेगा पंजीयन फार्म

डीएवी गोला रोड : ऑनलाइन पंजीयन शुरू

बाल्डवीन एकेडमी : वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध

ज्ञानदीप हाईस्कूल : वेबसाइट पर फॉर्म उपब्लध

मे फ्लावर हाईस्कूल : वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध

ज्ञान निकेतन : वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध

लोयला हाईस्कूल : ऑनलाइन पंजीयन शुरू बिहार बोर्ड में आवेदन की अंतिम तिथि आज

जासं, पटना: आइसीएसई एवं सीबीएसई के छात्र अब बिहार बोर्ड के स्कूलों में भी नामांकन ले सकते हैं। हालांकि बोर्ड द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई को निर्धारित की गई है। मालूम हो कि सीबीएसई ने 15 जुलाई को दसवीं का रिजल्ट जारी किया था। उसके बाद छात्र 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी