सब्जी मंडी से राहत की खबरः प्याज के भाव 16 रुपये प्रति किलो हो गए कम, जानें पांच KG का दाम

प्याज शुक्रवार को 16 रुपये प्रति तक सस्ता हो गया। थोक भाव 38 से 48 रुपये था जो घटकर अब 28 से 32 रुपये किलो हो गया है। खुदरा मूल्य भी 35 से 40 रुपये किलो हो गया है जो 45 से 55 रुपये किलो चल रहा था।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:47 PM (IST)
सब्जी मंडी से राहत की खबरः प्याज के भाव 16 रुपये प्रति किलो हो गए कम, जानें पांच KG का दाम
प्याज के दाम में बड़ी गिरावट आई है।

जागरण संवाददाता, पटना : सब्जी मंडी से राहत की खबर आई है। लंबे समय से बेलगाम प्याज शुक्रवार को 16 रुपये प्रति तक सस्ता हो गया। थोक भाव 38 से 48 रुपये था, जो घटकर अब 28 से 32 रुपये किलो हो गया है। खुदरा मूल्य भी 35 से 40 रुपये किलो हो गया है, जो 45 से 55 रुपये किलो चल रहा था। 

नासिक वाला प्याज 48 रुपये किलो था की जगह 32 केजी में

मंडी में दो तरह का प्याज आ रहा है। नासिक से आने वाले प्याज का थोक भाव 48 रुपये किलो था, जो अब 32 रुपये हो गया है। इसके मूल्य में 16 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई है। पश्चिम बंगाल से आने वाला प्याज थोक में 38 रुपये था, जो अब 28 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसके भाव में 10 रुपये की गिरावट आई है।

आमद बढ़ने की वजह से प्याज के भाव में तीव्र गिरावट 

मीठापुर मंडी थोक आलू-प्याज विक्रेता संजय कुमार ने कहा, आमद बढ़ने की वजह से प्याज के भाव में तीव्र गिरावट आई है। इससे थोक विक्रेताओं को बड़ा झटका लगा है। प्रति ट्रक करीब चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। थोक मंडी में गिरावट आने के बाद खुदरा बाजार में भी प्याज सस्ता हो गया है।

खुदरा बाजार में अब 35 से 40 रुपये प्रति किलो

खुदरा बाजार में प्याज 45 से 55 रुपये किलो पर पहुंच गया था, जो अब 35 से 40 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। विक्रेताओं का कहना है कि कुछ ही दिनों में बिहार का प्याज भी बाजार में आ जाएगा। फिलहाल पत्ता प्याज आ रहा है। बिहार का प्याज बाजार में आने के बाद कीमतों में और गिरावट आएगी। हालांकि प्याज के दाम में गिरावट से घर का बजट थोड़ा ही सही पर पटरी पर आने की संभावना है। 

chat bot
आपका साथी