एक सौ डाक्टर और दो सौ पारा मेडिकल स्टाफ घाटों पर रहेंगे तैनात

छठ की तैयारी -40 एंबुलेंस हर समय रहेंगी मुस्तैद सभी में होंगे स्ट्रेचर व आक्सीजन सिलेंडर ---------------- जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 08:31 PM (IST)
एक सौ डाक्टर और दो सौ पारा  मेडिकल स्टाफ घाटों पर रहेंगे तैनात
एक सौ डाक्टर और दो सौ पारा मेडिकल स्टाफ घाटों पर रहेंगे तैनात

पटना । छठ पर्व के दौरान घाटों पर स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिकी से निपटने के लिए सौ से अधिक डाक्टरों और दो सौ पारा मेडिकल स्टाफ को तैनात किया जा रहा है। हर घाट पर एक डाक्टर, दो पारा मेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर व आक्सीजन युक्त एंबुलेंस और आवश्यक दवा-उपकरणों के साथ मुस्तैद रहेंगे। सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि प्रतिनियुक्त चिकित्साकर्मियों को नौ नवंबर तक सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है।

-------

नजदीकी निजी अस्पताल

भी किए गए सम्बद्ध

सिविल सर्जन ने बताया कि घाटों पर यदि कोई चिकित्सकीय आपात स्थिति होती है तो तुरंत उपचार मुहैया कराने के लिए नजदीकी निजी अस्पतालों को भी सम्बद्ध किया गया है। नकटा दियारा घाट, जहाज घाट, रामजीचक दीघा घाट, शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, मीनार, बिद टोली और दीघा घाट को पारस एचएमआरआइ से सम्बद्ध किया गया है। गेट नंबर 93, मखदूमपुर खिलजी के सामने बालू घाट को रूबन मेमोरियल, संत माइकल के गेट नंबर 83, कुर्जी घाट, पाटलिपुत्र और एलसीटी घाट, राजापुर पुल, पहलवान और बांस घाट को कुर्जी अस्पताल, बुद्ध घाट को न्यू गार्डिनर सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज, अदालत, वंशी और मिश्री घाट को पीएमसीएच, काली घाट, कदम, कृष्णा, गांधी, गोलकपुर बालू घाट, पटना ला कालेज, रानी घाट, बीएन राय, गुलबी, बालू घाट, घघा, और पटना कालेज घाट को अरविद हास्पिटल के अलावा रोशन, जगरनाथ, पत्थरी, कदम, घसियारी, नरकट, लोहरवा, मठ केदारनाथ, गोसाई, राजाघाट, गाय घाट, करनालगंज आदि घाटों को राजेश्वर अस्पताल से सम्बद्ध किया गया है।

-------------

बीमार होने पर तुरंत

पहुंचें नियंत्रण कक्ष

सिविल सर्जन ने आमजन से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा में तत्पर है। आमजन से यह सहयोग चाहिए कि यदि उपचार की जरूरत पड़े तो रोगी को जल्द से जल्द घाट पर बने नियंत्रण कक्ष लेकर आएं। वहां डाक्टर-पारा मेडिकल मौजूद रहेंगे जो तुरंत प्राथमिक उपचार कर रोगी को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल रेफर कर देंगे। छठ के दौरान 40 एंबुलेंस हर समय मुस्तैद रहेंगी और सभी स्ट्रेचर, आक्सीजन आदि की व्यवस्था रहेगी।

chat bot
आपका साथी