सुल्तानगंज में पांच मरीजों को स्वाइन फ्लू, अबतक 17 आ चुके हैं चपेट में

पटना में लगातारर स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:23 PM (IST)
सुल्तानगंज में पांच मरीजों को स्वाइन फ्लू, अबतक 17 आ चुके हैं चपेट में
सुल्तानगंज में पांच मरीजों को स्वाइन फ्लू, अबतक 17 आ चुके हैं चपेट में

पटना, जेेएनएन। पटना में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशान तो सुल्तानगंज के लोग हैं। यहां पहले भी मरीज मिले हैं। इस इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में बुधवार को मरीजों के नमूनों की हुई जांच में स्वाइन फ्लू के पांच नए मरीज मिले हैं। ये सभी पटना के ही हैं। इनमें से तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं।

डॉक्टरों ने दी अलग-अलग रहने की सलाह

इन सभी को डॉक्टरों ने एक अलग कमरे में रहने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मौसम अब तक 17 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है। आरएमआरआइ की 18 फरवरी की जांच रिपोर्ट में सुल्तानगंज के जिस परिवार के दो सदस्यों की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसी परिवार के तीन अन्य सदस्य की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इन मरीजों में 35 वर्षीया मां, 11 व 10 वर्षीया पुत्री शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हनुमान नगर के विवेक विहार निवासी 29 वर्षीय पुरुष और राजा बाजार निवासी 27 वर्षीया महिला की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।

दुकान से सीधे दवा लेकर न खाएं, मास्क पहनें

फिजीशियन डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि स्वाइन फ्लू संक्रमित बीमारी है। यह एकदूसरे से फैलती है। खांसी, बुखार रहने, सांस लेने में दिक्कत होने तथा शरीर में जकड़न व दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें। सर्दी-खांसी के लिए दवा दुकान से सीधे लेकर न खाएं। स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को आइसोलेटेड वार्ड या एक अलग कमरे में रखें। मरीज और घर के सभी सदस्य मास्क पहने। आवश्यकता पड़ने पर ही मरीज के समीप जाएं। डॉ. अरुण ने आम लोगों को भीड़ भाड़ में जाने बचने तथा हल्दी-दूध का सेवन करने की भी सलाह दी।

chat bot
आपका साथी