बख्तियारपुर में पिकअप-टेंपो में जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री जख्मी

सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप गंगा नदी पर बने पीपापुल पर चढ़ने के दौरान घटना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 01:25 AM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 01:25 AM (IST)
बख्तियारपुर में पिकअप-टेंपो में जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री जख्मी
बख्तियारपुर में पिकअप-टेंपो में जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री जख्मी

बख्तियारपुर : सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप गंगा नदी पर बने पीपापुल पर चढ़ने के दौरान शुक्रवार की शाम अनियंत्रित सवारी गाड़ी ने पीछे से एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने से दोनों में सवार एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घायल लोगों को इलाज के लिए पीएचसी लाया, जहां से चिकित्सकों ने तीन लोगों गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया। गनीमत था कि पीपा पुल पर चढ़ने के दौरान यह घटना घटी। यदि बीच पुल पर दुर्घटना होती तो दोनों गाड़ी गंगा नदी में गिर सकती थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप सवारी गाड़ी बख्तियारपुर से हरदासपुर दियारा जा रही थी। वहीं टेंपो ग्यासपुर से कालादियारा जा रही था। ग्यासपुर गांव के समीप पीपा पुल पर टेंपों चढ़ रहा था। वहीं पीछे से एक अनियंत्रित पिकअप सवारी गाड़ी ने टेंपो में ठोकर मार दी, जिससे दोनों गाड़ी पुल के नीचे पलट गई। गाड़ी पलटने से दोनों में सवार करीब 12 यात्री जख्मी हो गए।

ये लोग हुए जख्मी : काला दियारा निवासी रेणु देवी, दरोगी राय, बेगूसराय निवासी दंपती रामप्रीत सिंह एवं रीना देवी, प्रमिला देवी जो अपने ससुराल हरदासपुर जा रहे थे। सोनू सिंह, राजेन्द्र महतो, शत्रुघ्न महतों तीनों हरदासपुर दियारा निवासी को इलाज के लिए पीएचसी एवं निजी अस्पताल बख्तियारपुर लाया गया। मामूली रुप से जख्मी कुछ लोगों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

सालिमपुर के समीप पीपा पुल पर हुई दुर्घटना, तीन को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

chat bot
आपका साथी